Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

जैतहरी में न्याय की गुहार : वृद्ध विधवा ने भूख-हड़ताल की चेतावनी दी

जैतहरी



 पति के निधन के बाद जमीन विवाद में लगातार हो रहे अन्याय से त्रस्त ग्राम चोरभठी निवासी वृद्ध विधवा बेलकुवर राठौर ने तहसील न्यायालय जैतहरी में हो रही पक्षपातपूर्ण कार्रवाई का आरोप लगाते हुए 30 दिसंबर से भूख-हड़ताल पर बैठने की चेतावनी दी है।

बेलकुवर राठौर का कहना है कि उनके खसरा नंबर 1291/1/1/2, रकबा 0.113 हेक्टेयर जमीन पर अनावेदक मनमोहन राठौर द्वारा जबरन निर्माण किया जा रहा था। शिकायत पर तहसीलदार ने 20 अगस्त 2025 को स्थगन आदेश जारी किया, लेकिन आरोपी कथित रूप से प्रभाव का इस्तेमाल कर आदेश का उल्लंघन करता रहा और पुलिस को भी धमकाता रहा।

पीड़िता का आरोप है कि कई जनसुनवाईयों के बाद कलेक्टर ने सिविल जेल की कार्रवाई का निर्देश दिया था, लेकिन तहसीलदार ने उस पर अमल नहीं किया। इतना ही नहीं, 2 दिसंबर को तहसीलदार की अनुपस्थिति के बावजूद तैयारशुदा पंचनामा व शपथपत्र के आधार पर स्थगन आदेश अपास्त कर दिया गया।

शारीरिक-आर्थिक रूप से कमजोर बेलकुवर ने बताया कि उनका पुत्र मानसिक रूप से विकलांग है, जिसका फायदा उठाकर उनकी पुश्तैनी जमीन हड़पने की कोशिश की जा रही है। न्याय न मिलने पर वह बेटे के साथ तहसील कार्यालय के सामने भूख-हड़ताल करने को मजबूर होंगी। सूचना एसडीएम को रजिस्टर्ड डाक से भेजी गई है।

Post a Comment

0 Comments