Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

लम्बे समय से फरार थे दो स्थाई वारंटी भालूमाड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार ,किया न्यायालय में पेश

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती-उर-रहमान के निर्देशन मे, अति. पुलिस अधीक्षक महोदय इसरार मन्सूरी तथा अनु.अधि. कोतमा (पुलिस) श्रीमती आरती शाक्य के मार्ग दर्शन में थाना भालूमाड़ा की टीम द्वारा माननीय न्यायालय कोतमा द्वारा जारी स्थाई वारंट प्रकरण क्र. 1947/2019 अप.क्र. 87/19 धारा 13 जुआ एक्ट के स्थाई वारंटी बृजेश रैदास पिता रामविशाल रैदास उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम जमुनिहा थाना बुढार जिला शहडोल (म.प्र.) एवं वारंटी सुखलाल चौधरी पिता जगदीश चौधरी उम्र 43 वर्ष निवासी ग्राम कुम्हारी थाना जैतपुर जिला शहडोल (म.प्र.) बडी मेहनत व लगन से उक्त वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जहां से जेल भेजा गया है । अहम भूमिका - थाना प्रभारी भालूमाडा निरी संजय खलको, उप निरी. डी.एस. बागरी, सउनि कमल किशोर चंद्रोल आर. 217 प्रवीण भगत की रही ।

Post a Comment

0 Comments