Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों की खैर नहीं, यातायात प्रभारी अनूपपुर विनोद दुबे की कड़ी कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान द्वारा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु दिए गए विशेष निर्देशों के तहत यातायात पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान में *72 वाहन चालकों पर* नियमों का उल्लंघन करने पर कार्यवाही की गई। साथ ही *शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही* करते हुए *2 ट्रक जब्त* कर लिए गए। अभियान के दौरान कुल *₹31,000 का चालान* भी किया गया। अनूपपुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि *यातायात नियमों का पालन सभी के लिए अनिवार्य है* तथा सड़क हादसों को रोकने के लिए इस प्रकार की कार्यवाहियाँ लगातार की जाती रहेंगी। यातायात पुलिस अनूपपुर आमजन से अपील करती है कि वाहन चलाते समय *हेलमेट एवं सीट बेल्ट का उपयोग करें, शराब पीकर वाहन न चलाएँ तथा यातायात नियमों का पालन करें।* सुरक्षित यात्रा ही जीवन रक्षा है। *– यातायात पुलिस अनूपपुर*

Post a Comment

0 Comments