Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

यातायात विभाग अनूपपुर ने नाबालिग वाहन चालकों पर कसा शिकंजा की सख्त कार्यवाही, – 6 नाबालिग पकड़े

अनूपपुर पुलिस अधीक्षक *श्री मोती उर रहमान (IPS)* के निर्देशानुसार यातायात पुलिस द्वारा जिलेभर में *नाबालिग वाहन चालकों के विरुद्ध विशेष अभियान* चलाया गया। अभियान के दौरान कोतमा के एक निजी स्कूल के बाहर चेकिंग की गई तो कई *नाबालिग वाहन चालक छुपते–छुपाते नजर आए*, लेकिन सख़्त कार्रवाई से कोई बच नहीं सका। कार्यवाही के तहत *6 नाबालिग वाहन चालकों को पकड़ा गया* और कार्यवाही की गई । ➡️ पुलिस अधीक्षक ने साफ कहा है कि नाबालिगों को वाहन सौंपने वाले *अभिभावक भी उतने ही दोषी होंगे जितना चालक।* ऐसे मामलों में अभिभावकों पर भी कानूनी कार्यवाही की जाएगी। ➡️ नाबालिगों द्वारा वाहन चलाना *केवल कानूनी अपराध ही नहीं बल्कि मासूम जिंदगियों को खतरे में डालने वाला कदम है।* सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात पुलिस शून्य सहिष्णुता की नीति अपनाए हुए है। *पुलिस अनूपपुर की अपील* 👉 अभिभावक अपने बच्चों को वाहन न सौंपें। 👉 सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें। 👉 दुर्घटनाओं से बचाव के लिए सहयोग करें।

Post a Comment

0 Comments