Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

थाना रामनगर पुलिस द्वारा अवैध शराब विक्रेता पर कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एस.डी.ओ.पी. कोतमा के मार्गदर्शन में थाना रामनगर पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के अंतर्गत एक व्यक्ति को अवैध शराब बिक्री करते हुए पकड़ा गया है। प्राप्त मुखबिर सूचना पर भूरा होटल, राजनगर के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहा है। सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहान 1. रमाशंकर मिश्रा2. विनोद डागोर निवासी वार्ड क्र. 03 काली बस्ती, राजनगर को साथ लेकर मुखबिर के बताए स्थान पर रेड की गई। मौके पर एक व्यक्ति भूरा होटल के सामने अवैध शराब बिक्री हेतु रखा मिला, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर *आरोपी ने अपना नाम संतोष कुमार जायसवाल पिता श्री गोपाल जायसवाल, उम्र 34 वर्ष, निवासी वार्ड क्र. 04 सीधी दफाई, राजनगर थाना रामनगर जिला अनूपपुर (म.प्र.)* बताया तलाशी लेने पर उसके कब्जे से निम्न अवैध मदिरा बरामद हुई – • 03 बोतल किंगफिशर बीयर (650 ML प्रत्येक) • 08 पाव ऑफीसर चॉइस (180 ML प्रत्येक) • 24 केन बीयर (500 ML प्रत्येक) • 20 नग देशी प्लेन शराब जिसमें कुल 15.390 लीटर अंग्रेजी शराब एवं 3.600 लीटर देशी प्लेन शराब, इस प्रकार कुल 18.990 लीटर अवैध शराब कीमती लगभग ₹6,077/- की पाई गई। आरोपी से शराब रखने-बिक्री करने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाने पर, उपरोक्त अवैध शराब को समक्ष गवाहान विधिवत जप्त किया गया। आरोपी का कृत्य धारा 34(ए) आबकारी अधिनियम के तहत दंडनीय पाए जाने से *अपराध क्रमांक 273/2025, धारा 34(ए) आबकारी एक्ट* के अंतर्गत कायम कर विवेचना में लिया गया है।

Post a Comment

0 Comments