
पुलिस अधीक्षक महोदय मोती-उर-रहमान के निर्देशन मे, श्रीमान् अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री इसरार मन्सूरी तथा अनु.अधि. कोतमा (पुलिस) श्रीमती आरती शाक्य के मार्ग दर्शन में थाना भालूमाड़ा थाना प्रभारी निरीक्षक संजय खलखो के कुशल नेतृत्व में भालूमाडा की पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 10/09/2025 को अवैध मादक शराब बिक्री करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही के दौरान पाली में आरोपी राजकुमार प्रजापति पिता राम लखन प्रजापति उम्र 31 साल निवासी ग्राम पाली थाना भालूमाडा जिला अनूपपुर के चाय नास्ता के होटल से 1. देशी प्लेन मदिरा 30 पाव, 2. 25 पाव मसाला मदिरा, 3. अग्रेजी शराब 8 पीएम की 04 पाव, 4. 16 पाव ब्लू चिप अंग्रेजी शराब, 5. 02 पाव अंग्रेजी शराब ओसी कंपनी का, 6. 06 बोतल बोल्ट कंपनी की बीयर, 7. 12 पावर 10000 केन बीयर कुल शराब 23 लीटर 760 एमएल कुल कीमती 9224/- रुपये को आरोपी राजकुमार प्रजापति के कब्जे से जप्त किया गया है जिसके विरुदध थाना भालूमाडा में अपराध क्रमांक 396/2025 धारा 34(ए) आबकारी एक्ट कायम किया गया है ।
जप्त शुदा मशरूका - कुल अंग्रेजी शराब 23 लीटर 760 एमएल कीमती 9224 रुपये ।
नाम आरोपीगण- 1. राजकुमार प्रजापति पिता राम लखन प्रजापति उम्र 31 साल निवासी ग्राम पाली थाना भालूमाडा जिला अनूपपुर
अहम भूमिका - थाना प्रभारी भालूमाडा निरी संजय खलको, स.उ.नि. चन्द्रहास बांधेकर प्र.आर. प्र.आर. 57 कृपाल सिंह, म.आर. 379 ज्योति मालवीय की रही ।
0 Comments