Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

लकड़ी लेने गए व्यक्ति की पानी में डूबने से हुई मौत

अनूपपुर




पुलिस चौकी फुनगा अन्तर्गत ग्राम पंचायत दैखल में लकड़ी लेने गए एक व्यक्ति की पानी में डूबने से मौत हो गई है। जानकारी अनुसार पूरन प्रजापति पिता शिवदयाल प्रजापति 42 वर्ष प्रतिदिन की भांति शनिवार को भी जलाऊ लकड़ी लेने एस ई सी एल की बंद पड़ी खदान में गया था जहां से वापस घर नहीं आया इसके बाद परिजनों द्वारा काफी खोजबीन की गई किंतु कहीं पता नहीं चला घटना स्थल के पास युवक का गमछा व कुल्हाड़ी देखा गया किंतु युवक नहीं दिखा इसके बाद परिजनों द्वारा चौकी फुनगा मैं जानकारी दी गई जहां परिजनों द्वारा जंगल के किनारे एस ई सी एल की बंद खदान में पानी वाले जगह में में गिरने की आशंका जताई गई एवं बताया गया  कि युवक को मिर्गी की बीमारी थी जिसके बाद चौकी प्रभारी सुमित कौशिक एवं स्टाफ सहित एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और तलाश करने पर पानी में पाया गया, जिसके बाद पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर पीएम के लिए भेजा गया है और अग्रिम जांच कार्यवाही की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments