Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

🚦 रक्षाबंधन पर भाई-बहनों ने ली ‘सुरक्षित सफर’ की शपथ 🚦

अनूपपुर। रक्षाबंधन के शुभ दिन पर अनूपपुर यातायात पुलिस ने पुलिस अधीक्षक *श्री मोती-उर-रहमान* के निर्देशन में विशेष यातायात जागरूकता अभियान चलाया। अभियान के तहत मुख्य बाज़ार में लगाए गए *स्टॉपर और बैनरों के माध्यम से* लोगों को नियमों का पालन करने का संदेश दिया गया। भाई-बहनों ने इस अवसर पर एक-दूसरे की सुरक्षा के लिए *यातायात नियमों का पालन करने की शपथ ली।* यातायात टीम ने नागरिकों को हेलमेट पहनने, सीटबेल्ट लगाने, तेज गति व मोबाइल प्रयोग से बचने और नशे में वाहन न चलाने की अपील की। *“इस रक्षाबंधन का सबसे अनमोल तोहफ़ा है अपनों की सुरक्षा। आइए, नियमों का पालन करके इस रिश्ते को और मज़बूत बनाएं।”*

Post a Comment

0 Comments