पुलिस अधीक्षक

अनूपपुर मोती-उर-रहमान के निर्देशन मे, श्रीमान् अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री इसरार मन्सूरी तथा अनु.अधि. कोतमा (पुलिस) श्रीमती आरती शाक्य के मार्ग दर्शन में थाना भालूमाड़ा की पुलिस टीम द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करो एवं बिक्रेताओं के विरूद्ध छापामार कार्यवाही के दौरान आज दिनांक 08/08/2025 को भालूमाडा क्षेत्र में जो लम्बे समय से चोरी छिपे अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करी कर बिक्री कर रहे आरोपी को थाना प्रभारी भालूमाडा के नेतृत्व में भालूमाडा पुलिस टीम के द्वारा वार्ड क्रमांक 09 पीली दफाई भालूमाडा में आरोपी दिनेश मिश्रा पिता रामनारायण मिश्रा उम्र 52 साल निवासी पीली दफाई वार्ड न 09 भालूमाडा थाना भालूमाडा के कब्जे से 0.838 कि.ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल कीमती जप्ती माल 8000/- रुपये को जप्त कर अपराध क्रमांक 349/2025 धारा 8/20बी एनडीपीएस एक्ट कायम किया गया है ।
जप्त शुदा मशरूका - 0.838 कि. ग्रा. अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल कीमती जप्ती माल 8000/- रुपये
नाम आरोपीगण- 1. दिनेश मिश्रा पिता रामनारायण मिश्रा उम्र 52 साल निवासी वार्ड न 09 पीली दफाई भालूमाडा थाना भालूमाडा
अहम भूमिका - थाना प्रभारी भालूमाडा निरी संजय खलको उप निरी. डी.एस. बागरी, उप निरी. जे.पी. लकडा, स.उ.नि. मणिराज सिंह, स.उ.नि. रविशंकर गुप्ता, स.उ.नि. किरण मिश्रा, प्र.आर. 26 धीरेन्द्र कोल, प्र.आर. 57 कृपाल सिंह आर. 217 प्रवीण भगत, आर. 294 देवेन्द्र तिवारी म.आर. 379 ज्योति मालवीय की रही
0 Comments