अनूपपुर। संकल्प ग्रुप ऑफ़ कॉलेज के छात्रों के लिए मंगलवार को आयोजित विशेष कार्यक्रम में अनूपपुर पुलिस अधीक्षक *श्री मोती उर रहमान* ने सड़क प्रबंधन में सहयोग करने वाले छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। एसपी ने छात्रों की सराहना करते हुए कहा कि *“युवाओं की भागीदारी से ट्रैफिक प्रबंधन और सड़क सुरक्षा मजबूत होती है।”*
खुले मंच पर एसपी ने छात्रों से संवाद करते हुए *ट्रैफिक नियम, साइबर अपराध और करियर गाइडेंस* पर विस्तार से चर्चा की। छात्रों ने उत्साहपूर्वक प्रश्न पूछे और यूपीएससी जैसी प्रतिष्ठित परीक्षा की तैयारी के गुर जाने। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कठिन परिश्रम, अनुशासन और आत्मविश्वास ही सफलता की कुंजी हैं। उन्होंने सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दीं।
कार्यक्रम में *200 से अधिक छात्र-छात्राओं* ने भाग लिया। कार्यक्रम में थाना प्रभारी कोतवाली श्री अरविंद जैन, थाना प्रभारी यातायात श्री विनोद दुबे तथा कॉलेज संचालक श्री अंकित शुक्ला सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
*अनूपपुर पुलिस की यह पहल युवाओं को न केवल जागरूक कर रही है, बल्कि समाज सेवा की दिशा में भी उन्हें प्रेरित कर रही है।*
0 Comments