अनूपपुर ।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय समारोह में मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल कोतमा के प्राचार्य विनोद कुमार पटेल एवं छात्र सागर चौधरी को उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया।
विद्यालय के छात्र सागर चौधरी पुत्र तुलसीदास चौधरी ने जेईई परीक्षा में विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। इस उपलब्धि पर प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार एवं कलेक्टर हर्षल पंचोली ने मंच से प्रशस्ति पत्र प्रदान कर छात्र एवं विद्यालय के प्राचार्य का सम्मान किया।
कार्यक्रम के दौरान जिले के प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं में निरंतर चयन होना जिले के लिए गर्व की बात है। वहीं कलेक्टर हर्षल पंचोली ने जेईई एवं नीट के लिए संचालित विशेष कक्षाओं को इसका मुख्य आधार बताते हुए शिक्षकों और छात्रों के प्रयासों की सराहना की।
उल्लेखनीय है कि जिले के सभी हायर सेकेंडरी विद्यालयों में कलेक्टर महोदय के नेतृत्व एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के मार्गदर्शन में जेईई एवं नीट की तैयारी हेतु विशेष कक्षाएं संचालित की जा रही हैं, जिसका लाभ लेकर सरकारी विद्यालयों के छात्र भी अब इन प्रतिष्ठित परीक्षाओं में सफल हो रहे हैं।गत वर्ष भी मॉडल स्कूल कोतमा की छात्रा रिया साहू ने नीट परीक्षा क्वालिफाई कर विद्यालय का नाम रोशन किया था।
शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों में इस उपलब्धि को लेकर हर्ष एवं गर्व का वातावरण देखा गया।



0 Comments