अनूपपुर ।
नेशनल हाईवे–43 पर फुनगा के पास स्थित लक्खा धार क्षेत्र में रविवार रात एक अज्ञात वाहन द्वारा सड़क पर गिट्टी गिरा दी गई। मुख्य मार्ग पर फैली गिट्टी के चलते वाहन चालकों को अचानक ब्रेक लगाना पड़ा और सड़क पर दुर्घटना की संभावना गंभीर रूप से बढ़ गई।
स्थिति को देखते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत चौकी फुनगा पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी अनुराग अवस्थी अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने सबसे पहले सड़क पर बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों का आवागमन सुरक्षित रूप से डायवर्ट कराया। इसके बाद रात में ही मशीनरी की मदद से गिट्टी हटवाने का अभियान शुरू किया, जो पूरी तरह साफ होने तक लगातार जारी रहा।
चौकी प्रभारी अनुराग अवस्थी ने बताया कि समय पर की गई कार्रवाई के कारण कोई दुर्घटना नहीं हुई और सभी वाहन सुरक्षित निकल सके। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम लगातार मौके पर मौजूद रही और यातायात को नियंत्रित करती रही।
उधर पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है, जिसने गिट्टी गिराकर वहां से भागने की कोशिश की। इसी के साथ क्षेत्रवासियों ने फुनगा पुलिस की सक्रियता और निगरानी की सराहना की।



0 Comments