Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

रामनगर पुलिस की तत्परता से सकुशल घर लौटीं दो गुमशुदा बेटियाँ

पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान, के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी कोतमा के निर्देशन में थाना रामनगर पुलिस ने दो गुमशुदा युवतियों को सकुशल दस्तयाब कर उनके परिजनों को सौंप दिया। दिनांक 08.08.25 को दर्ज गुम इंसान क्र 38/25 कुमारी संध्या गुप्ता (परिवर्तित नाम) उम्र 19 वर्ष निवासी डूमरकछार, मायके में आईटीआई की परीक्षा देने आई थी और घर से बिना बताए कहीं चली गई थी। इस संबंध में माँ जगमनी बाई (परिवर्तित नाम) की शिकायत पर थाना रामनगर में गुमशुदगी दर्ज की गई थी। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए युवती को उसकी सहेली के घर से सकुशल बरामद कर लिया। दूसरा मामला गुम इंसान क्रमांक 37/25 दिनांक 06.08.25 को दर्ज इस प्रकरण में कुमारी रानी गुप्ता पुत्री जनक प्रसाद गुप्ता उम्र 18 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 6 आमाडांड थाना रामनगर से गुम हो गई थी। पुलिस ने लगातार खोजबीन करते हुए उसे ग्राम कुंडली, थाना जैतपुर, जिला शहडोल (म.प्र.) से सकुशल दस्तयाब कर लिया। इन दोनों प्रकरणों में थाना प्रभारी सुमित कौशिक, एएसआई संतोष पट्टा, एचसी हरीश डेहरिया , एचसी अमित पटेल एवं एचसी निरंजन खलखो की सक्रिय भूमिका रही। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन और थाना पुलिस टीम की मेहनत से दोनों गुमशुदा युवतियाँ सुरक्षित परिजनों तक पहुँच सकीं।

Post a Comment

0 Comments