भालूमाड़ा।
स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर भालूमाड़ा थाना प्रभारी संजय खलको को उनके उत्कृष्ट एवं अनुकरणीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। 15 अगस्त को जिला मुख्यालय में आयोजित भव्य मुख्य समारोह के दौरान जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार एवं कलेक्टर हर्षल पंचोली ने उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
समारोह में उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों ने श्री संजय खलको के कुशल नेतृत्व एवं सतत सामाजिक दृष्टिकोण की सराहना करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई दी। प्रशासन द्वारा बताया गया कि थाना प्रभारी ने अपने क्षेत्र में शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को बनाए रखने के साथ-साथ जनहित में जागरूकता शिविर एवं सार्वजनिक सहयोग से कई सराहनीय गतिविधियाँ संचालित कीं, जिसका सीधा लाभ आम नागरिकों को मिला।
सम्मान प्राप्त करने के उपरांत श्री खलको ने कहा कि यह सम्मान संपूर्ण पुलिस टीम के कर्तव्यनिष्ठ कार्यों का परिणाम है। उन्होंने विश्वास जताया कि वे भविष्य में भी इसी समर्पण और निष्ठा के साथ जनता की सेवा करते रहेंगे तथा क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।


0 Comments