
15 जून से लेकर 31 अगस्त 2025 तक प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत 04 जुलाई दिन शुक्रवार को नगर परिषद डोला में नगर परिषद अध्यक्ष रीनू कोल उपाध्यक्ष रवि शंकर तिवारी सीएमओ राजेश मार्को एवं सभी पार्षदों और नगर परिषद के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 05 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान की शुरुआत की गई थी।उनके द्वारा किए गए इस पहल का मुख्य उद्देश्य वर्तमान समय में बढ़ती ग्लोबल वार्मिंग से निजात पाना एवं इस धरा के भविष्य को सुरक्षित करना है।
कार्यक्रम में उपस्थित नगर पालिका उपाध्यक्ष रवि शंकर तिवारी ने बताया कि एक पेड़ माँ के नाम' अभियान भारत की स्थायी और पर्यावरण के प्रति जागरूक भविष्य के लिए प्रतिबद्धता को दर्शाता है। पर्यावरण संरक्षण के आह्वान और माताओं के प्रति सम्मान की भावना के साथ यह पहल नागरिकों को एक हरित ग्रह बनाने में अपना योगदान देने का अवसर प्रदान करती है। वही नगर परिषद के सीएमओ राजेश मार्को ने कहा कि एक पेड़ माँ के नाम" एक प्रयास है जो हमारी मातृभूमि और प्रकृति के प्रति हमारे सम्मान और समर्पण को दर्शाता है। इस अभियान का उद्देश्य माँ के नाम पर एक पेड़ लगाना और एक स्थायी स्मृति बनाना है, जो न केवल पर्यावरण की रक्षा करेगा बल्कि एक हरे और अधिक समृद्ध भविष्य के निर्माण में भी योगदान देगा।
0 Comments