Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

भालूमाड़ा पुलिस ने अभ्यासरत पेशेवर आरोपी जेगुआर उर्फ प्रियांसू सिंह को गिरप्तार कर जेल भेजा गया

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती-उर-रहमान के निर्देशन अति. पुलिस अधीक्षक इसरार मन्सूरी तथा अनु.अधि. कोतमा (पुलिस) श्रीमती आरती शाक्य के मार्ग दर्शन में थाना भालूमाड़ा पुलिस द्वारा थाना प्रभारी निरी. संजय खलको के नेतृत्व में अभ्यासरत पेशेवर आरोपी जेगुआर उर्फ प्रियासु सिंह पिता मनोज सिंह उम्र 25 साल निवासी हालो ब्लाक वार्ड नं0 17 भालूमाडा जिसके खिलाफ थाना भालूमाडा में कई अपराध पंजीबद्ध है थाना भालूमाडा के अप.क्र. 121/25 धारा 126(2), 119(1), 296, 115(2), 351(3) बी0एन0एस0 3(1)(द), 3(1)(ध), 3(2)(वी)(ए) एस0सी0/एस0टी0 एक्ट में फरार था जो आज दिनांक 06/07/2025 को आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जहाँ से आरोपी को जेल भेजा गया है। अहम भूमिका - थाना प्रभारी भालूमाडा निरी संजय खलको उप निरी. सोने सिंह परस्ते जे.पी. लकडा प्र आर कृपालसिंह 208,आर. 217 प्रवीण भगत आर. 501 स्वदेश सिंह चौहान आर देवेंद्र तिवारी की रही

Post a Comment

0 Comments