अनूपपुर।
पुलिस चौकी फुनगा के प्रभारी अनुराग अवस्थी के नेतृत्व में उनके सक्रिय अमले ने कार्यवाही करते हुए स्थाई वारंटी उदय सिंह पिता चंद्रभान सिंह (उम्र 34 वर्ष), निवासी पाली चौकी फुनगा को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया।
वहीं चौकी के निगरानी बदमाश सियाराम केवट पिता भागीरथी केवट (उम्र 45 वर्ष), निवासी पाली मौहार टोला को चौकी में उपस्थित करवा कर परेड कराई गई। इस दौरान उसे सख्त हिदायत दी गई कि भविष्य में किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त न हो।
पुलिस की इस कार्यवाही से इलाके में कानून व्यवस्था को मजबूत करने का संदेश गया है एवं आमजन में सुरक्षा की भावना और अधिक प्रबल हुई है।
0 Comments