अनूपपुर।
ग्राम पंचायत बम्हनी में नलजल योजना एवं निर्माण कार्य के नाम पर करोड़ों रुपए की भारी वित्तीय अनियमितता का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत बम्हनी के तत्कालीन प्रभारी सचिव भीष्मदेव शर्मा पर लगभग 40 लाख रुपए के फर्जी भुगतान का गंभीर आरोप लगा है।
दिनांक 14 मई 2025 को लिखित शिकायत कर आरोप लगाया गया था कि भीष्म देव शर्मा के प्रभार में बिना टी.एस. (तकनीकी स्वीकृति) और ए.एस. (प्रशासनिक स्वीकृति) के फर्जी बिलों के माध्यम से भुगतान किया गया है।
इस मामले में जांच अधिकारी आदेश टोप्पो, प्रभारी बीपीओ, जनपद पंचायत अनूपपुर ने 22 मई 2025 को पत्र जारी कर भीष्मदव शर्मा को जांच में सहयोग करने तथा प्रभार अवधि में किए गए समस्त भुगतान से संबंधित दस्तावेज — टीएस, एएस, उपयोगिता प्रमाण पत्र, पूर्णता प्रमाण पत्र, मूल्यांकित माप पुस्तिका, बिल-वाउचर आदि — तत्काल प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था।
हालांकि, एक माह से अधिक समय व्यतीत हो जाने के बावजूद सचिव द्वारा कोई भी दस्तावेज जमा नहीं किए गए हैं, जिससे जांच में सहयोग न करने की मंशा स्पष्ट प्रतीत हो रही है।
अब मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऊषा किरन गुप्ता द्वारा सचिव को अंतिम चेतावनी देते हुए दो दिवस के भीतर समस्त अभिलेख प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। दस्तावेज उपलब्ध न कराने की स्थिति में उनके विरुद्ध कठोर प्रशासनिक कार्रवाई की जा सकती है।
0 Comments