Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

जिला विकास मंच के संयोजक वासुदेव चटर्जी ने रेलवे जीएम के नाम स्टेशन मास्टर को दिया ज्ञापन स्टेशनों सहित ट्रेनों की सुविधाएं बढ़ाने की कि मांग

अनूपपुर । जिला विकास मंच के संयोजक वासुदेव चटर्जी एडवोकेट ने एक प्रतिनिधिमंडल के साथ स्टेशन मास्टर अनूपपुर को रेलवे महाप्रबंधक (जीएम)दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के नाम सुविधा विस्तार को लेकर एक ज्ञापन सौपा। जिसमें प्रमुख रूप से मांग की गई की ट्रेन नंबर 11201/11202 नागपुर-शहडोल-नागपुर का विस्तार अम्बिकापुर या अनूपपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन तक किया जाए एवं ट्रेन नंबर 22169/22170 रानी कमलापति- संतरागाछी-रानी कमलापति हमसफर एक्सप्रेस का अनूपपुर जंक्शन स्टेशन में ठहराव किया जाए।
उन्होंने अपने ज्ञापन में लेख किया है कि विगत 25 वर्षों के मांग के अनुरूप रेल प्रशासन द्वारा नागपुर-शहडोल के मध्य ट्रेन चलाये जाने का निर्णय लिया गया है,यह स्वागत योग्य कदम है।दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे अंतर्गत सी.आई.सी. सेक्शन का यह अंचल आदिवासी बाहुल्य पिछड़ा क्षेत्र है,द्रुतगामी ट्रेन सुविधाओं का अभाव है,साथ ही इस अंचल में मल्टी सुपर स्पलेशलिटी चिकित्सा सुविधाओं का भी अभाव है अंचल के नागरिको को उच्च स्तर की चिकित्सा हेतु नागपुर जाना पड़ता है,अंचल से कोई सीधी ट्रेन सुविधा नही होने से यहाँ के नागरिको को बिलासपुर या कटनी, जबलपुर होकर ट्रेन बदल कर नागपुर तक की यात्रा करनी पड़ती है,बार-बार ट्रेन बदलने से नागरिको को यात्रा में असुविधाओं का सामना करना पड़ता है,इस आदिवासी अंचल के नागरिको को बेहतर यात्री सुविधा प्रदान किये जाने के तहत शहडोल से नागपुर तक चलने वाले साप्ताहिक ट्रेन का विस्तार अनूपपुर या अम्बिकापुर तक करने से सम्पूर्ण शहडोल संसदीय क्षेत्र सहित सरगुजा संभाग के दोनो संसदीय क्षेत्र सरगुजा एवं कोरबा संसदीय क्षेत्र के नागरिको को भी यात्री सुविधा का लाभ मिल सकेगा।इस संबंध में आपका ध्यान आकर्षित कराना चाहते है लोकहित को ध्यान में रखकर ट्रेन नंबर 11201-11202 नागपुर-शहडोल-नागपुर का विस्तार अम्बिकापुर,अनूपपुर तक करना आवश्यक है। वही ट्रेन नंबर 22169/22170 रानी कमलापति- संतरागाछी-रानी कमलापति हमसफर एक्सप्रेस का अनूपपुर जंक्शन स्टेशन में ठहराव के साथ एवं तीन साधारण शयनयान बोगी उपलब्ध कराई जाए। इसके साथ ही उन्होंने मांग की है कि अम्बिकापुर में पूर्व से स्वीकृत वाशिंग प्लान्ट का निर्माण कार्य अविलम्ब पारंभ कराया जाय।अम्बिकापुर से दुर्ग के मध्य पूर्व के समय से प्रस्तावित इन्टरसिटी एक्सप्रेस को अविलम्ब प्रारंभ कराया जाये।अम्बिकापुर से नागपुर के मध्य एक द्रुतगामी एक्सप्रेस ट्रेन नियमित रूप से चलायी जावे, वैकल्पिक व्यवस्था के तहत अम्बिकापुर से दुर्ग के मध्य चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन का एक अतिरिक्त रैक की व्यवस्था कर विस्तार नागपुर,इतवारी तक किया जाये। गोंदिया-बरौनी का विस्तार नागपुर,इतवारी तक किया जाय।अम्बिकापुर से जबलपुर के मध्य चल रही इन्टर सिटी एक्सप्रेस का विस्तार वया गोंदिया होकर नागपुर तक के लिए किया जाये।नागपुर से शहडोल के मध्य चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन का विस्तार एक अतिरिक्त रैक की व्यवस्था के साथ अम्बिकापुर तक किया जाये।अम्बिकापुर से निजामुद्दीन के मध्य चल रही साप्ताहिक सुपर फास्ट एक्सप्रेस को नियमित रूप से चलाया जाये।प्रस्तावित अम्बिकापुर बरवाडीह, अम्बिकापुर-रेणुकोट रेल लाईन का निर्माण कार्य बजट की स्वीकृति प्रदान करते हुए अविलम्ब प्रारंभकराया जाये।अनूपपुर में अमृत भारत योजन एवं गतिमान योजना के तहत रेल्वे स्टेशन के नवीनीकरण के कार्य को उच्च गुणवत्ता के साथ समय-सीमा के अन्दर एवं प्लेटफार्म क्रमांक 01 से 03- 04 को जोडने वाली नये प्रस्तावित एफ.ओ.बी.(लिफ्ट एवं रेम सहित) अविलम्ब निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जाये,साथ ही निर्माणाधीन बी.के-61 रोड ओव्हरब्रिज का निर्माण कार्य उच्च गुणवत्ता के अनुरूप आवश्यकतानुसार समय सीमा में शीघ्र पूर्ण कराया जाये, साथ ही अनूपपुर रेल्वे स्टेशन परिसर के बाहर सर्व सुविधायुक्त (पे एन यूज) सुलभ काम्पलेक्स का निर्माण यात्रियों की सुविधा के लिए आवश्यक रूप से किया जाये एवं जन औषधि की दुकान स्टेशन परिसर के अन्दर स्थापित किया जाये एवं अनूपपुर के प्लेटफार्म क्रमांक -03 एवं 04 की ऊँचाई बढ़ायी जावे और प्लेटफार्म क्रमांक 03-04 के दोनो दिशाओं में प्रसाधन की व्यवस्था किया जाये।अनूपपुर जी.आर.पी.चौकी को थाने का दर्जा एवं प्रस्तावित अनूपपुर में शीघ्र अतिशीघ्र रेल्वे मजिस्ट्रेट की पदस्थापना किया जाये,साथ ही प्रस्तावित बंदे भारत ट्रेन को बिलासपुर से निजामुद्दीन के मध्य अविलम्ब प्रारंभ कराया जावे।प्रस्तावित बिलासपुर-मुम्बई अमृत भारत ट्रेन को बया बिलासपुर-अनूपपुर,कटनी,जबलपुर होकर मुम्बई के बीच चलाया जाये।अनूपपुर में प्लेटफार्म क्रमांक-05 का निर्माण अविलम्ब प्रारंभ करते हुए रेल्वे स्टेशन का नया इन्ट्री गेट एवं रेल्वे का टिकट काउन्टर शीघ्र बनवाया जाये।अनूपपुर रेल्वे स्टेशन में क्लॉक रूम की व्यवस्था अविलम्ब कराया जाये।अनूपपुर से अमलाई रेल्वे स्टेशन की दूरी 14 किलो मीटर है,अनूपपुर से अगलाई के मध्य मेड़ियारास में नया रेल्वे स्टेशन बनाये जाने का पूर्व में सर्वेक्षण हुआ था,उस अनुरूप मेड़ियारास में नया रेल्वे स्टेशन बनाया जाये।प्रस्तावित मेड़ियारास रेल्वे स्टेशन से बकान नदी लगा हुआ है,नदी से पानी की व्यवस्था कर प्रस्तावित स्टेशन में वाशिंग पिट का निर्माण किया जाये,क्योंकि अनूपपुर जंक्शन से कटनी,बिलासपुर,अम्बिकापुर,चिरमिरी के मध्य में स्थित है,वाशिग पिट के निर्माण से विभिन्न दिशाओं में लोकल गाडियों का संचालन किया जा सकता है,जिससे यात्रियों को यात्रा में सुविधा प्राप्त होगी,साथ ही रामपुर-बटुरा कोयला खदान का साइडिंग जो अमलाई स्टेशन में प्रस्तावित है,को प्रस्तावित स्टेशन मेडियारास में बनाया जाये।मेडियारास प्रस्तावित स्टेशन से तकरीबन 20 गांव लगे हुए है,जिससे गांव के लागा को आवागमन में सुविधा उपलब्ध होगी।बिरसिहपुर पाली,नौरोजाबाद विरारानी देवी,उचेहरा माता की प्रसिद्ध च विख्यात मंदिर है चैत्र व क्वार माह के रामनवमी के अवसर पर बड़े आयोजन होते है,जिस तरह मेहर डोंगरगढ़ में अस्थायी रूप से गाडियों का ठहराव होता है,उसी तरह बिरसिहपुर व नौरोजाबाद में अंचल से गुजरने वाली सभी एक्सप्रेस गाडियों का ठहराव किया जाये।अंचल से गुजरने वाली सभी गाड़ियों का ठहराव जो कोरोनाकाल के समय बंद किया गया था,उसे यात्रियों के हित में अविलम्ब प्रारंभ कराया जाये।अनूपपुर रेल्वे स्टेशन के बाहर एवं स्टेशन परिसर के अन्दर सभी फुट ओव्हरब्रिज में ट्रेनों के आवागमन की जानकारी का ग्लो साइन बोर्ड लगाया जाये।बिलासपुर से चेन्नई,बिलासपुर से पटना,बिलासपुर से पुणे,बिलासपुर से एरनाकुलम साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेनो का विस्तार अम्बिकापुर,कटनी तक किया जाये। उपरोक्त सुविधाएँ अंचल के रेल सुविधाओं के विकास में एक आवश्यक कदम है,इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर अंचल को नई सौगातो से उपकृत करने की कृपा करें।

Post a Comment

0 Comments