Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अनूपपुर जंक्शन स्टेशन में संरक्षा संगोष्ठी का किया गया आयोजन रेल कर्मचारियों को सुरक्षा के सिखाए गए गुण

अनूपपुर । जंक्शन स्टेशन अनूपपुर के अधिकारी विश्राम गृह के प्रांगण में वरिष्ठ संरक्षा अधिकारी बिलासपुर साकेत रंजन के निर्देशन में संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमे संरक्षा सलाहकार बिलासपुर एस.के.शर्मा, घनश्याम विश्कर्मा,चितरंजन कुमार,निर्भय जैन,घनश्याम राज,ओ.पी.पाण्डेय,राकेश कुमार संरक्षा सलाहकार शहडोल,मुख्य स्टेशन प्रबंधक अनूपपुर एम.पी.शर्मा, SSE/C&W/अनूपपुर वि.के.सैनी तथा रेलवे के विभिन्न विभागों के लगभग 105 स्टॉफ ने इस संरक्षा संगोष्ठी में भाग लिए।
इस संगोष्ठी में रेल कर्मचारियों अपनी ड्यूटी के दौरान संरक्षा के प्रति सजग रहने,दुर्घटना के समय रेल कर्मचारी की ड्यूटी (चाहे वे ड्यूटी मे हो या रेल से यात्रा कर रहे हो)इंजीनियरिंग विभाग द्वारा मानसून कालीन पेट्रोलिंग के दौरान रेलवे ट्रैक पर पानी आ जाने,रेलवे ट्रैक धंस जाने पर पेट्रोलमैन की ड्यूटी तथा परिचालन विभाग के द्वारा शटिंग के दौरान रखी जाने वाली सावधानिया तथा BPAC फेल हो जाने पर दोनों तरफ के स्टेशन मास्टर क़ो सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने के बारे मे विस्तृत रूप से बतलाया गया।एवं फ्लैट टायर,हॉट एक्सल की सूचना मिलने पर स्टेशन मास्टर के कर्त्तव्य के बारे मे बतलाया गया।

Post a Comment

0 Comments