स्कूली बच्चों को सुरक्षित पार कराया
अनूपपुर।
अनूपपुर जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत लतार में दिनभर हुई मूसलाधार बारिश के कारण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्मित पुल पर पानी का बहाव एक मीटर तक ऊपर पहुंच गया। स्थिति की जानकारी मिलते ही ग्राम रोजगार सहायक नरेश लहरे मौके पर पहुंचे।
उन्होंने तत्परता दिखाते हुए तेज बहाव में लोगों को पुल पार करने से रोका और ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर रुकने की समझाइश दी। पानी का बहाव कम होने के बाद रोजगार सहायक ने स्कूली बच्चों को सावधानीपूर्वक सड़क पार कराया। स्थानीय ग्रामीणों ने नरेश लहरे की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि समय रहते यदि वे मौके पर न पहुँचते तो कोई बड़ी घटना हो सकती थी।



0 Comments