Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

संघ ने गुरु रूप में भगवा ध्वज को किया नमन, दैखल में हुआ भव्य आयोजन

अनूपपुर।



ग्राम दैखल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) द्वारा गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर गुरु पूजन एवं समर्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संघ की परंपरा के अनुसार इस अवसर पर भगवा ध्वज को ही परम गुरु मानते हुए स्वयंसेवकों ने श्रद्धापूर्वक नमन किया तथा राष्ट्र सेवा और राष्ट्र निर्माण का संकल्प लिया।

कार्यक्रम के दौरान संघ विचारकों ने गुरु की महत्ता, भारतीय संस्कृति में गुरु परंपरा की भूमिका तथा संघ द्वारा राष्ट्र को गुरु मानने की भावना पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने युवाओं को भारतीय संस्कारों, आत्मानुशासन और सेवा भावना को जीवन में उतारने की प्रेरणा दी। इस आयोजन में स्थानीय स्वयंसेवकों की उपस्थिति रही है।

Post a Comment

0 Comments