
अनूपपुर। मध्यप्रदेश की मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कोतमा आगमन को लेकर तैयारियां तेज़ हो गई हैं। इसी कड़ी में राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश शुक्ला एवं जिला अध्यक्ष अमित शुक्ला द्वारा कोतमा पहुँचकर कार्यक्रम स्थल एवं आस-पास की पत्रकारिक व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्थानीय प्रशासन एवं आयोजन समिति से समन्वय स्थापित कर यह सुनिश्चित किया कि मीडिया प्रतिनिधियों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। श्री शुक्ला द्वय ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं और ऐसे बड़े आयोजनों में उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। इसलिए पत्रकारों के लिए बैठने, कवरेज, तकनीकी सहायता तथा सुरक्षा जैसी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी।
इस अवसर पर परिषद के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। उन्होंने भी व्यवस्थाओं को लेकर संतोष व्यक्त किया और स्थानीय पत्रकारों से संवाद कर उनकी आवश्यकताओं को जाना। अमित शुक्ला ने कहा कि पत्रकारों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क, पास वितरण की पारदर्शी व्यवस्था एवं निर्बाध कवरेज की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में परिषद की ओर से हर संभव सहयोग किया जाएगा।
0 Comments