Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

आज बिलासपुर जी.एम.संरक्षा निरीक्षण दौरा के तहत पहुंचेंगे उमरिया,शहडोल एवं अनूपपुर जं.कुछ अपेक्षाएं

अनूपपुर । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश आज 4 जुलाई 2025 को झलवारा से अनूपपुर रेलखंड तक संरक्षा निरीक्षण करेंगे। इस निरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत उमरिया स्टेशन का निरीक्षण लगभग प्रातः 11.15 बजे से 12.45 बजे तक व शहडोल स्टेशन का निरीक्षण लगभग 14.30 बजे से 16.00 बजे तक रहेगा।बताया गया है कि 16.00 बजे वह अनूपपुर जं. के लिए प्रस्थान करेंगे। पूरे संसदीय क्षेत्र शहडोल में रेलवे की कुछ अपेक्षाएं बिलासपुर के महाप्रबंधक से हैं।कोरोना के बाद से कुछ ट्रेन बंद हो गई जिसमें अंत्योदय एक्सप्रेस महत्वपूर्ण ट्रेन थी।इसके अलावा कई स्टॉपेज बंद कर दिए गए।उसके बाद धीरे-धीरे राजनीतिक एप्रोच पर चालू होना चालू हुए उसके बावजूद भी अभी भी कई स्टॉपेज बहाल होना बाकी है।जिस पर रेलवे के महाप्रबंधक को संज्ञान लेना चाहिए और राजनीतिक एप्रोच का इंतजार ना कर अपने स्वविवेक से जन मानस को सुविधा देने के लिए सभी स्टॉपेज को बहाल करें।जिससे जनता रेल गाड़ी का लाभ उठा सके। रेलवे महाप्रबंधक जी शहडोल संसदीय क्षेत्र के के अंतर्गत चंदिया से लेकर वेंकट नगर एवं सीआईसी रेल सेक्शन में अनूपपुर से लेकर बिजुरी रेलवे स्टेशन तक आपको ध्यान देना आवश्यक है।जिससे समस्याओं का समाधान हो सके।शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद हिमाद्री सिंह ने कई मांगे की लेकिन आपकी रेलवे द्वारा उनकी सभी मांगों पर विचार नहीं किया गया और बहाने बाजी कर सभी मांगों को रिजेक्ट कर दिया गया जो उचित नहीं है। शहडोल संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत प्रमुख मांगे एक नजर में इस प्रकार हैं-कोरोना के पहले के सभी ट्रेनों के स्टॉपेज बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर,अनूपपुर-चिरमिरी -अनूपपुर एवं अनूपपुर-अंबिकापुर-अनूपपुर के अंतर्गत आने वाले सभी स्टेशनों का स्टॉपेज बहाल किया जाए। इसके साथ ही कुछ महत्वपूर्ण मांगे इस प्रकार हैं- ट्रेन नंबर 22169/22170 रानी कमलापति- संतरागाछी-रानी कमलापति का स्टॉपेज अनूपपुर एवं उमरिया रेलवे स्टेशन में हो।ट्रेन नंबर 11202/11201 शहडोल- नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस का विस्तार अनूपपुर या अंबिकापुर तक किया जाए,यह ट्रेन घाटे में चल रही है।या इस ट्रेन को सप्ताह में तीन दिन शहडोल-अनूपपुर- उसलापुर होकर नागपुर तक चलाया जाए।ट्रेन नंबर 11751/11752 रीवा-चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस जो सप्ताह में 3 दिन चल रही है इसे नियमित किया जाए।ट्रेन नंबर 51755/51756 चिरमिरी-अनूपपुर-चिरमिरी ट्रेन नियमित की जाए जो सप्ताह में 3 दिन चल रही है।ट्रेन नंबर 18755/18756 शहडोल-अंबिकापुर-शहडोल जो छात्र-छात्राओं के लिए वरदान है का स्टॉपेज अमलाई रेलवे स्टेशन पर हो,यहां पर एक्सप्रेस एवं सुपरफास्ट ट्रेन रूकती है।ट्रेन नंबर 22407/22408 अंबिकापुर- निजामुद्दीन-अंबिकापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस का स्टॉपेज कोतमा रेलवे स्टेशन पर दिया जाए एवं ट्रेन को नियमित किया जाए। बिलासपुर रेलवे महाप्रबंधक जी अगर आप इतनी मांगे पूरी करा दे तो निश्चित ही पूरे संसदीय क्षेत्र को इसका लाभ मिलेगा।

Post a Comment

0 Comments