Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

कोल माइनिंग की बैठक में शामिल होने सांसद हिमाद्री सिंह हैदराबाद रवाना

कोल माइनिंग की बैठक में शामिल होने सांसद हिमाद्री सिंह हैदराबाद रवाना स्वीकृत कोयला खदानों को शीघ्र शुरु करने हेतु केन्द्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी से करेंगी पहल
अनूपपुर / शहडोल संसदीय क्षेत्र की लोकप्रिय सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह कोल माइनिंग की आवश्यक बैठक में शामिल होने हैदराबाद जा रही हैं। 3-4 जुलाई को केन्द्रीय कोयला मंत्री श्री जी किशन रेड्डी और समिति के अन्य लोगों के साथ वो बैठक में शामिल होकर शहडोल संसदीय क्षेत्र में संचालित एवं स्वीकृत कोयला खदानों से संबंधित विभिन्न बिन्दुओं पर ध्यानाकर्षण कर शीघ्र कार्यवाही की मांग करेंगी। 3-4 जुलाई को हैदराबाद में कोल माईनिंग की बैठक में केन्द्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी की उपस्थिति महत्वपूर्ण है , जिसमे शहडोल सांसद शामिल होंगी। शहडोल सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने हैदराबाद रवाना होने से पूर्व अनौपचारिक वार्ता मे बतलाया कि शहडोल संसदीय क्षेत्र अन्तर्गत विभिन्न कोयला खदानों से जुड़े विषयों को लेकर 3- 4 जुलाई को हैदराबाद में कोयला एवं खान मंत्री श्री जी किशन रेड्डी के साथ बैठक होगी। मैने उन्हे पूर्व में पत्र सौंपकर जानकारी दी है कि मेरे शहडोल संसदीय क्षेत्र मे नीलामी के माध्यम से 13 भूमिगत कोयला खदानें स्वीकृत की गयी हैं । मालाचुआ, दामिनी, खैरहा, आमाडांड सहित अन्य स्वीकृत कोयला खदानों को शीघ्र गति प्रदान करने की जरुरत है।। जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिल सके। कोयला खदानों हेतु अधिग्रहण की गयी जमीनों का किसानों को समुचित मुआवजा , लंबित रोजगार प्रकरण के शीघ्र निराकरण हेतु तत्काल कदम उठाने की जरूरत है। जिन कंपनियों हेतु जमीनें ली गयी गयी हैं, उन्हें जल्द से जल्द चालू करवाने की जरुरत है‌।शहडोल संसदीय क्षेत्र मे संचालित विभिन्न कोयला खदानों मे भू अधिग्रहण अधिनियम के तहत भू आश्रित परिवारों क़ो मुआवजा व रोजगार दिलाये जाने हेतु एवं कोयला खदानों के उत्खनन पश्चात खाली जमीनों का विकास कार्यों मे इस्तेमाल करने हेतु प्रस्ताव दिया जाएगा। कालरी की ऐसी सभी वापस की गयी जमीनों पर केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित अनेक योजनाओं जैसे नगर विकास, प्रधानमंत्री आवास योजना, खेल मैदान, स्कूल, अस्पताल सहित अन्य कल्याणकारी कार्य करवा कर खाली जमीनों का उपयोग किया जा सकेगा। इससे मेरे निर्वाचन क्षेत्र के लोगो क़ो प्रत्यक्ष / अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार भी प्राप्त हो सकेगा। सांसद श्रीमती सिंह ने उम्मीद जताई है कि हैदराबाद में केन्द्रीय मंत्री श्री रेड्डी के साथ बैठक में शहडोल संसदीय क्षेत्र की कोयला खदानों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर की जा रही पहल उपयोगी और सार्थक होगी।

Post a Comment

0 Comments