Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

मड़फा तालाब पर अतिक्रमण से सौंदर्यीकरण कार्य बाधित, नागरिकों ने कलेक्टर से की शिकायत

अनूपपुर,। नगरपालिका परिषद अनूपपुर के वार्ड क्रमांक 1 स्थित मड़फा तालाब को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए स्थानीय नागरिकों ने कलेक्टर अनूपपुर को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में बताया गया है कि सार्वजनिक रास्ते पर अवैध कब्जा कर तालाब के चारों ओर चल रहे सौंदर्यीकरण कार्य और नागरिकों की आवागमन सुविधा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। सदियों पुराना है मड़फा तालाब, ऐतिहासिक महत्व ज्ञापन में बताया गया है कि मड़फा तालाब करीब सौ वर्षों से अधिक पुराना है और इसका रकबा लगभग 13 एकड़ है। यह तालाब शासन की विश्व स्वास्थ्य पर्यावरण संगठन की योजना के अंतर्गत सौंदर्यीकरण के लिए चिन्हित किया गया है, जिसके अंतर्गत पेड़-पौधे, टाइल्स, विद्युतिकरण, फुलवारी, दीवार निर्माण आदि कार्यों के लिए करोड़ों रुपये का बजट नगर पालिका परिषद द्वारा उपलब्ध कराया गया है। अवैध अतिक्रमण से क्षतिग्रस्त हो रहा विकास कार्य ज्ञापन में उल्लेख है कि तालाब के चारों ओर निर्माणाधीन सुविधाएं जैसे पथवे, टाइल्स, विद्युत पोल आदि कुछ निजी व्यक्तियों द्वारा किए गए अतिक्रमण की वजह से क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। तालाब के आसपास 1/4 रकबे में निर्माण कार्य कर निजी कब्जा कर लिया गया है, जिससे न केवल सौंदर्यीकरण रुक गया है, बल्कि पर्यावरण व जल संरक्षण के प्रयासों को भी नुकसान पहुंच रहा है। प्रशासन से अतिक्रमण हटाने की मांग नागरिकों ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि तालाब को अतिक्रमण से मुक्त कराया जाए, ताकि न केवल शासकीय राशि की बर्बादी रोकी जा सके, बल्कि तालाब का पारंपरिक स्वरूप भी सुरक्षित रह सके। साथ ही दोषी व्यक्तियों से क्षतिपूर्ति की भी मांग की गई है।

Post a Comment

0 Comments