Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

प्रधानाध्यापक हरीश प्रसाद श्रीवास्तव सेवानिवृत्त शासकीय विद्यालय मोहरी में दी गई भावभीनी विदाई

अनूपपुर /शासकीय माध्यमिक विद्यालय मौहरी के प्रधानाध्यापक हरीश प्रसाद श्रीवास्तव ने अपनी अर्धवार्षिक आयु पूर्ण कर शिक्षक जीवन से सेवानिवृत्ति प्राप्त की। इस अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से एक भव्य एवं गरिमामय विदाई समारोह का आयोजन विद्यालय परिसर में किया गया।कार्यक्रम का सफल संचालन संजय श्रीवास्तव द्वारा किया गया,तथा सेवानिवृत्ति शिक्षक हरीश श्रीवास्तव के सम्मान में अभिनंदन पत्र का वचन शिक्षक संजय श्रीवास्तव एवं दिनेश मिश्रा के द्वारा किया । समारोह में ग्राम के सम्मानित नागरिक, जनप्रतिनिधि, शिक्षकगण एवं छात्र उपस्थित रहे। इस विशेष अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सरपंच समाज सेवक रामकृष्ण मिश्र ने की कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि के रूप में विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्रीश श्रीवास्तव, विकासखंड जैतहरी के खंड स्त्रोत समन्वयक विष्णु मिश्रा, संकुल प्राचार्य आर.एस. प्रजापति, हाई स्कूल मोहरी के प्राचार्य श्रीमती लतिका श्रीवास्तव, राजेन्द्र तिवारी, राजेन्द्र द्विवेदी, सेवानिवृत प्रधानाध्यापक गोविंद प्रसाद श्रीवास्तव, लखन श्रीवास्तव, घनश्याम राठौर , ब्रजभूषण शुक्ला, पारसनाथ तिवारी, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक नरेंद्र पटेल, राज्यपाल से सम्मानित शिक्षक पुरुषोत्तम पटेल, मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष संजय निगम उपस्थित होकर विदाई समारोह के कार्यक्रम की शोभा बढ़ा रहे थे, सेवानिवृत शिक्षक हरीश श्रीवास्तव के बचपन के साथी मित्र अनिल सिंह, प्रवीण शर्मा, प्रशांत शर्मा ,और भूपेंद्र शुक्ला के साथ-साथ उनकी धर्मपत्नी उनके पुत्र हर्ष और सभी बेटियां दामाद समधी एवं उनके संबंधी जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम स्थानीय विद्यालयों की शिक्षक, उप सरपंच नरेंद्र राठौर, स्वा सहायता समूह के सभी कार्यकर्ता छात्र छात्राओं ने श्री श्रीवास्तव को भावभीनी विदाई दी गई, उपस्थित मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथियों के द्वारा श्री श्रीवास्तव के जीवन के प्रति सुखद कामना, स्वस्थ जीवन एवं दीर्घायु के साथ उज्जवल भविष्य की कामना की। तत्पश्चात अनेक अतिथि गणों ने उपस्थित होकर श्री श्रीवास्तव को शुभकामनाएँ और सम्मान स्वरूप भेट प्रदान किया। कार्यक्रम में उपस्थित अतीथी वक्ताओं ने श्री श्रीवास्तव के सेवा-समर्पण, अनुशासन और विद्यार्थियों के प्रति उनके प्रेम को याद करते हुए कहा कि उनका योगदान विद्यालय के विकास में सदैव स्मरणीय रहेगा। छात्र-छात्राओं ने भी पुष्पगुच्छ एवं सम्मान पत्र भेंट कर विदाई दी।अपने विदाई भाषण में सेवानिवृत्ति शिक्षक हरीश श्रीवास्तव भावुक होते हुए बोले, विद्यालय मेरे जीवन का अभिन्न हिस्सा रहा है,और वर्तमान में शैक्षणिक कार्यों में संलग्न शिक्षकों से अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहने एवं लगन के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी, और अपने सहकर्मी से समय के मूल को समझने के लिए विशेष तौर पर अपने विचार रखें। बच्चों और सहयोगियों का प्रेम और स्नेह जीवनभर स्मृतियों में संजोकर रखूँगा।कार्यक्रम का समापन में फूल माला, चंन्दन की तिलक लगाकर सम्मान पत्र, शॉल और श्रीफल भेंट कर प्रधानाध्यापक श्री श्रीवास्तव जी को सम्मानित किया गया। समस्त विद्यालय परिवार ने उनके उज्जवल भविष्य, स्वस्थ और सुखद जीवन की कामना की। इस विदाई समारोह में पूर्व के सेवानिवृत शिक्षकों गणमान्य नागरिक रामकृष्ण मिश्रा, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक नरेंद्र पटेल राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक पुरुषोत्तम पटेल को भी शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के समापन के उपरांत स्वल्पाहार के साथ पड़ाके एवं बाजा गाजा के साथ से हरीश श्रीवास्तव को विदाई दिया गया ।

Post a Comment

0 Comments