Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अवैध रेत परिवहन पर भालूमाड़ा पुलिस की कार्रवाई, दो आरोपी गिरफ्तार

अनूपपुर


भालूमाड़ा थाना पुलिस ने अवैध रेत परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए रविवार रात लखन घाट सोन नदी क्षेत्र से लाई गई 3 घन मीटर अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर को बगडुमरा  तिराहे के पास पकड़ लिया। ट्रैक्टर क्रमांक C G 10 A V 9170 व ट्रॉली C G 10 B D 6769 समेत दो आरोपियों – रोशन केवट 18 वर्ष) और छत्रपति केवट (21 वर्ष), निवासी ग्राम चंगेरी, थाना मरवाही, जिला जी पी एम (छ.ग.) – को गिरफ्तार किया गया। जब्त सामग्री की कुल कीमत 5 लाख 5 हजार आंकी गई है।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान,  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी निर्देशन में एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) आरती शाक्य के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक संजय खलको के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक विनोद द्विवेदी, प्रधान आरक्षक कृपाल सिंह, आरक्षक मकसूदन सिंह द्वारा किए गए हैं।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ खनिज अधिनियम की धारा 4/24 एवं भारतीय दंड संहिता (बीएनएस) की धारा 303(2) व 317(5) के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की है।

Post a Comment

0 Comments