
जिला स्तरीय जनसुनवाई मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में संपन्न हुई। कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने 86 आवेदनों पर जनसुनवाई करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिए। इस दौरान सभी अनुभागों के अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों एवं तहसीलदारों ने कलेक्ट्रेट परिसर में नागरिकों की राजस्व संबंधी समस्यांए सुनी। जनसुनवाई में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा, अपर कलेक्टर श्री दिलीप कुमार पाण्डेय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनूपपुर श्री कमलेश पुरी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोतमा श्री अजीत तिर्की, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पुष्पराजगढ़ श्री सुधाकर सिंह बघेल सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित रहे।
जनसुनवाई में ग्राम लतार थाना भालूमाड़ा की श्रीमती पुनिया कोल ने बीपीएल कार्ड के तहत सहायता राशि दिलाए जाने, ग्राम खेतगांव तहसील पुष्पराजगढ़ के श्री रमेश सिंह मरावी ने समग्र आईडी पोर्टल में नाम अद्यतन कराने, ग्राम क्योंटार तहसील जैतहरी के श्री कमलेश कुमार ने ग्राम क्योंटार खर्राघाट से बेलहा मार्ग चांदपुर पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य स्वीकृत कराए जाने, वार्ड नं. 09 अनूपपुर निवासी श्री दिनेश प्रसाद तिवारी ने पट्टे की भूमि का सीमांकन कराए जाने, ग्राम चिल्हारी तहसील अनूपपुर के श्री गजराज कोल ने भूमि का नक्शा तरमीम कराए जाने के संबंध में आवेदन दिए।
0 Comments