एस.ई.सी.एल. जमुना कोतमा क्षेत्र द्वारा सीएसआर के तहत 29 परियोजना प्रभावित गाँवों के क्षयरोगीयों को किया गया पोषण किट का वितरण
अनूपपुर। जिले के एस.ई.सी.एल. जमुना कोतमा क्षेत्र के वीआईपी गेस्ट हाउस में भारत सरकार के महत्कांक्षी कार्यक्रम सौ दिवसीय क्षय उन्मूलन अभियान के तहत एस.ई.सी.एल. जमुना कोतमा क्षेत्र के परियोजना प्रभावित गाँवों से स्वास्थ्य परिक्षण शिविर के माध्यम से चिन्हांकित क्षयरोगीयों को कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तहत पोषण किट का वितरण किया गया । इस कार्यक्रम में एस.ई.सी.एल. जमुना कोतमा क्षेत्र के 29 परियोजना प्रभावित गाँवों के चिन्हांकित क्षयरोगी उपस्थित थे जिनको पोषण किट का वितरण किया गया । पोषण किट में सूर्यमुखी तेल, अमूल घी , देसी चना, चावल, अमूल दूध पावडर, खजूर, चना दाल, तुवर दाल एवं सोयाबीन खाद्य सामग्री थे जिसको क्षयरोगीयों के लिए आवश्यक पोषण आहार माना जाता है । इस पोषण किट को एस.ई.सी.एल. द्वारा आगामी छह माह तक जिला अनूपपुर, मध्य प्रदेश के परियोजना प्रभावित गाँवों के क्षयरोगीयों को दवाइयों के साथ निरंतर प्रदान किया जायेगा जिससे कि क्षयरोगी मरीज जल्द से जल्द स्वस्थ हो सके ।
स्वास्थ्य को लेकर चलाया जा रहा अभियान - विदित हो कि एस.ई.सी.एल. अपने सीएसआर परियोजना के तहत आर.के. एचआईवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर, मुंबई के सहयोग से टीबी रोगियों की पहचान के लिए छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के अपने परिचालन जिलों के विभिन्न परियोजना प्रभावित गांवों में स्क्रीनिंग कैंप और डोर-टू-डोर अभियान आयोजित कर रहा है। इस परियोजना के तहत एस.ई.सी.एल. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर, रायगढ़ और सूरजपुर जिले और मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले से 50,000 लोगों की स्क्रीनिंग करने और 300 टीबी रोगियों की पहचान करके भारत सरकार के सौ दिवसीय गहन टीबी उन्मूलन अभियान के अनुरूप पोषण किट और दवाओं का वितरण करने का लक्ष्य रखा है। एस.ई.सी.एल. ने इस सीएसआर परियोजना के लिए कुल 382.54 लाख रुपये का बजट रखा है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए एस.ई.सी.एल. ने अनूपपुर जिला के 29 कोयला खदान प्रभावित गांवों के लगभग 10,175 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग शिविरों के माध्यम से जाँच की है तथा अब तक 49 टीबी रोगियों की पहचान की है। यह शिविर अनूपपुर जिला के विभिन्न गांवों में अभी भी जारी है ।
पोषण आहार किट किया गया वितरण - इसी परियोजना के तहत दिनांक 08.05.2025 को एसईसीएल द्वारा वीआईपी गेस्ट हाउस, जमुना कोतमा क्षेत्र में पोषण किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें अनूपपुर जिला के 29 परियोजना प्रभावित गांवों के क्षयरोगीयों को पोषण किट वितरित किया गया । इस कार्यक्रम में एस.ई.सी.एल. जमुना कोतमा क्षेत्र के महाप्रबंधक संचालन अजय कुमार मुख्य अतिथि के रूप में तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज कुमार एवं क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक संतनू मजुमदार विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए । जमुना कोतमा क्षेत्र के सीएसआर नोडल अधिकारी डॉ. सतीश कुमार एवं क्रियान्वयन एजेंसी आर. के. एचआईवी एड्स रिसर्च एवं केयर सेंटर, मुंबई के परियोजना प्रबंधक सुश्री योगिता बोरकर, फार्मासिस्ट श्री वैभव जैन एवं नर्सिंग स्टाफ सुश्री सुमन जैसवाल ने इस कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया।
0 Comments