अनूपपुर।
फाइल फोटो |
भालूमाड़ा थाना क्षेत्र के जमुना कालरी में अंग्रेजी शराब का ठेका तो हैं,लेकिन उसके बाद भी गांव-गांव तक अवैध शराब का कारोबार फैला हुआ है। शराब ठेकेदारों के द्वारा बिना भय एवं रोक- टोक के शराब बेचने का कारोबार कर रहे हैं। नगर व गांव की गलियों में चारों तरफ अवैध शराब की बिक्री के चलन से नगर एवं गांव के युवा शराब की लत में अपराध के गिरफ्त में फंस रहे हैं। बावजूद इसके स्थानीय पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही है।
गांव में खुलेआम संचालित हो रही है अवैध शराब की पैकारी
शराब ठेकेदार द्वारा अवैध शराब की पैकारी खुलेआम बदरा, तितरीपोडी, धुरवासिन,हरद सहित आसपास के गांव में की जा रही है। जहां पर संचालित ढावे ठेलों व दुकानों में पैकारी की जाती है। जिसकी जानकारी निरीक्षक को होने के बाद भी निरीक्षक के द्वारा कार्यवाही नही की जा रही हैं। ठेकेदार इसी का फायदा उठाकर मजदूरों व बच्चों को शराब के नशे के दलदल में धकेल रहे है।
0 Comments