रोजगार सहित अन्य मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया चक्का जाम
अनूपपुर। बुधवार की सुबह भालूमाडा थाना क्षेत्र अंतर्गत पयारी में एस ई सी एल जमुना कोतमा क्षेत्र के आमाडाड कोयला खदान तथा वहां कार्यरत नीलकंठ कंपनी के विरुद्ध स्थानीय ग्रामीणों ने चक्का जाम आंदोलन करते हुए लगभग 1 घंटे तक इस मार्ग पर आवागमन बंद कर दिया। मामले की सूचना पर पुलिस पहले ही मौके पर पहुंच गई थी लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर के लगातार नारेबाजी करते हुए सड़क पर धरने पर बैठगए। इसके बाद कंपनी अधिकारियों के साथ ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची जहां ग्रामीणों को आश्वासन देने के पश्चात यह आंदोलन समाप्त हुआ।
इन मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे थे ग्रामीण
स्थानीय ग्रामीण की मांग है कि आमाडाड कोयला खदान 2004 से संचालित है लेकिन आज तक यहां के ग्रामीणों को कंपनी ने सत प्रतिशत रोजगार नहीं दिया है। आज भी सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों के रोजगार के प्रकरण लंबित पड़े हुए हैं, इसके साथ ही आमाडाड कंपनी में कोयला उत्खनन तथा ओ बी हटाने के कार्य में लगे नीलकंठ कंपनी में 80 प्रतिशत बाहरी लोगों को रोजगार दिए जाने के आरोप लगाते हुए स्थानीय लोगों को रोजगार में न रखने और जिन्हें रखा भी गया है उन्हें निर्धारित वेतनमान न दिए जाने पर कार्रवाई की मांग की गई। इसके साथ ही कोयला खदान से प्रभावित क्षेत्र में सड़क पानी बिजली से संबंधित समस्या को लेकर के भी लोगों ने प्रबंधन से मांग की ग्रामीणों का कहना है कि 10 किलोमीटर के क्षेत्र में स्थित ग्रामों में विकास की जिम्मेदारी भी कंपनी प्रबंधन की है लेकिन प्रबंधन इस पर ध्यान नहीं दे रहा है। साथ ही कोयला परिवहन को लेकर के भी ग्रामीणों ने आपत्ति जताई ग्रामीणों का कहना है कि भारी वाहनों के आवागमन से ग्रामीण सड़क पूरी तरह से टूट चुकी है जिसकी मरम्मत भी प्रबंधन नहीं करा रहा है जिस पर कार्रवाई की मांग ग्रामीणों ने की। इस दौरान पुलिस बल सहित स्थानीय प्रशासन और कॉलरी प्रबंधन उपस्थित रहा।
0 Comments