Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

ग्राम पंचायत छुल्हा में बाडी के पीछे बना दी गुणवत्ताहीन पुलिया - सरपंच सचिव इंजीनियर मिलकर पंचायत के राशि का कर रहे दुरुपयोग

गुणवत्ताहीन पुलिया निर्माण के साइन बोर्ड पर नहीं लिखा गया राशि की लागत

अनूपपुर। 



जिले के जनपद अनूपपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत छुल्हा मे सरपंच, सचिव पति के द्वारा मिलकर ग्राम पंचायत की राशि का जमकर दुरुपयोग किया जा रहा है। दोनों की जुगल जोड़ी इन दोनों ग्राम पंचायत में ठेकेदारी प्रथा चलकर ग्राम पंचायत में गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य किया जा रहा है। छुल्हा ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 10 छपरा टोला बाड़ी के पीछे पगडंडी रास्ते वा समतल जमील में 15 में वित्त से लगभग 3:30 लाख रुपए की राशि से गुणवत्ताहीन पुलिया का निर्माण कर दिया गया। गांव के रहने वाले व्यक्ति चैन सिंह गोड तथा फूल सिंह गोड़ ने बताया कि इस जगह पर पंचायत के द्वारा पुलिया का निर्माण कराया गया है ये जगह पर ना तो नाली है और ना ही किसी प्रकार का कोई नाला है। एक छोर से दूसरे छोर तक केवल पगडंडी रास्ता है जिससे ग्रामीण अपने निजी निस्तार करते हैं। कुल मिलाकर ग्राम पंचायत इस जगह पर सरकारी पैसे का दुरुपयोग किया गया है।


भौतिक सत्यापन के बाद खुलेगा राज - जिस जगह पर ग्राम पंचायत के द्वारा गुणवत्ताहीन पुलिया निर्माण किया गया है पुलिया के बगल से बाकायदा साइन बोर्ड भी बनाया गया है परंतु आज दिनांक तक साइन बोर्ड पर कुछ नहीं लिखा गया जिससे ग्रामीणों को यह पता चल सके की कितने राशि की लागत से पुलिया का निर्माण कराया गया है। अगर उस जगह पर जिला पंचायत तथा जनपद पंचायत के अधिकारियों के द्वारा टीम गठित कर भौतिक सत्यापन किया जाए तो पुलिया निर्माण का सारी हकीकत सामने आ सकती है की किस प्रकार ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव इंजीनियर के द्वारा मिली भगत से शासन की राशि का दोहन कर रहे हैं।



इनका कहना है

पुलिया निर्माण के साइन बोर्ड मे अगर कुछ नहीं लिखा गया है तथा गुणवत्ता को लेकर टीम गठित कर जांच कराया जाएगा

उषा किरण गुप्ता सीईओ जनपद अनूपपुर (बदरा)

Post a Comment

0 Comments