Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

पुलिस ने 24 घंटे में दो फरार और दो स्थाई वारंटियों को पकड़ा

अनूपपुर


पुलिस चौकी फुनगा द्वारा 24 घंटे में विगत दिनों से फरार एवं स्थाई वारंटीयों को पुलिस ने पकडकर न्यायालय में प्रस्तुत किया है प्रभारी चौकी प्रभारी कोमल अर्जरिया द्वारा बताया गया कि न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 961/19 के धारा 294 323 506 आईपीसी सुक्खू उर्फ सुखलाल बैगा 51 वर्ष एवं प्रकरण क्रमांक 123/19 के धार 294 323 506 आईपीसी के फरार वारंटी विनोद यादव पिता राम रतन यादव उम्र 38 वर्ष बनगवा को एवं रविवार को प्रकरण क्रमांक 824/21 धारा 124 एन आई टी एक्ट के स्थाई वारंटी गोविंद पिता महेश प्रसाद पटेल 70 वर्ष निवासी पसला एवं नान बाबू कोल पिता रतनलाल 30 वर्ष निवासी मौहरी दमकी टोला को प्रकरण क्रमांक 698/17 धारा 498 ए 506 के तहत पकड़े गए सभी वारंटी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया उक्त कार्यवाही में प्रभारी चौकी प्रभारी कोमल अर्जरिया, प्रधान आरक्षक सूर्यभान सिंह, आरक्षक राकेश कनासे,अमन दुबे, वीर सिंह एवं सैनिक अंजनी गौतम कि सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments