Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

भालूमाड़ा थाने ने अबैध रेत से भरी ट्रैक्टर किया जप्त

 भालूमाड़ा थाने ने अबैध रेत से भरी तीन ट्रैक्टर किया जप्त


 


अनूपपुर। जिले के भालूमाड़ा थाना अंतर्गत वार्डर चैकिंग एवं पोलिंग बूथ चैकिंग हेतु पोड़ी चोड़ी थाना प्रभारी थाना भालूमाड़ा निरीक्षक राकेश उईके एंव स्टाफ उपनिरी. अनुराग अवस्वी सउनि रघुराज सिंह, प्रआर. 73 प्रदीप पाण्डेय, आर.500, आर.263, आर.445, आर.501 के देहात रवाना हुआ था जो मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि तीन ट्रेक्टर सोन नदी के लखन घाट ग्राम पोड़ी के पास अवैध रेत चोरी कर रहे है। दौराने मौके की कार्यवाही पर एक लाल रंग का महेन्द्रा 275 डीआई शोल्ड ट्रेक्टर, एक नीले रंग का सोनालिका ट्रेक्टर क्र. CG-10-AE-7808 एक अदद लाल रंग का महेन्द्र कंपनी का ट्रेक्टर क्र. CG-10-Y-0551 में अवैध रेत सहित परिवहन करते पाये गये जिन्हे जप्त कर कब्जे पुलिस थाना लाया गया । 

यह हैआरोपी -1. चालक राज सिंह पोर्ने, वाहन मालिक लल्ला राम मोनवानी निवासी करहनी छ0ग0 2. चालक सुनाल मोनवानी, वाहन स्वामी लल्लाराम मोनवानी निवासी करहनी छ0ग0 3. चालक वृजमान सिंह श्याम वाहन स्वामी रेवत कुमार पेन्द्र निवासी इडिया छ०म० जस सुदा मसरुका - 03 अदद ट्रेक्टर, तीन अदद हाईड्रोलिक ट्राली एंव कुल 07 घन मीटर रेत रहै।तथा तीनो ट्रेक्टर चालक तथा मालिक के विरुद्ध आरोपी चालक एंव ट्रेक्टर मालिको पर अपराध क्र. 118/24 119/24120/24 धारा 379,414,109 ता.हि. 4/21 म.प्र. खनिज अधि... का कायम किया जाकर विवेचना मे लिया गया है।

Post a Comment

0 Comments