Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

केरहा धाम ग्राम पंचायत निम्हा मे मेले के बाद गंदगी का अंबार सरपंच सचिव ने मेले मे की जमकर वशूली भूले स्वच्छता अब श्रद्धालुओ की फजीहत

केरहा धाम ग्राम पंचायत निम्हा मे मेले के बाद गंदगी का अंबार सरपंच सचिव ने मेले मे की जमकर वशूली भूले स्वच्छता अब श्रद्धालुओ की फजीहत


(शैलेंद्र विश्वकर्मा)
अनूपपुर।जिले के अनूपपुर जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत निम्हा मे दिनांक 14 फरवरी बसंत पंचमी मे केरहा धाम मे दो दिवसीय मेला का हर्ष उल्लास के साथ आयोजन हुआ था। जिसमें दोनों सीमा के राज्य के आसपास के ग्रामीणों ने मेले में आकर केरहा धाम मे दर्शन कर मेले का लुफ्त उठाया गया। दो दिवसीय स्थानीय मेले में काफी भीड़ चहल - पहल देखने को मिला सैकड़ो दुकान मंदिर परिसर के ग्राउंड वा रोड के दोनो साईड लगे थे। जिससे केरहा धाम की भव्यता देखने लायक थी।

स्वच्छता भूले सरपंच सचिव - केरहा धाम मे दो दिवसीय मेले मे ग्राम पंचायत के सरपंच जमुनी बाई  सचिव जागेश्वर केवट के द्वारा मेले मे लगे दुकानो से बजार बैठकी सायकल-गाड़ी स्टैंड सहित अन्य चीजो का शुल्क जमकर वसूला गया और मेला समाप्त होने के बाद आज तक केरहा धाम मे साफ-सफाई नही किया गया है। जिसके चलते वहा पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। मंदिर प्रांगण मे आने वाले श्रद्धालुओं को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

इनका कहना है

अभी हम लोगो का हिसाब किताब नही हुआ है। वो हो जाने के बाद सफाई करवा दिया जायेगा

जागेश्वर केवट सचिव ग्राम पंचायत निम्हा

Post a Comment

0 Comments