पुलिस उपमहानिरीक्षक शहडोल जोन ने मतदान केंद्रों किया अवलोकन
अनूपपुर/दिवाकर विश्वकर्मा
आगामी 17 नवंबर 2023 को होने वाले विधानसभा चुनाव के मतदान को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ जमीनी स्तर पर कार्य करना प्रारंभ कर दिया है मतदान निष्पक्ष रूप से कराया जा सके इसको लेकर पुलिस विभाग के आला अधिकारी मतदान केंद्रो के भौगोलिक स्थिति से लेकर वहां की समस्याओं का अवलोकन कर रहे हैं इसी कड़ी में 14 नवंबर 2023 को शहडोल जोन के पुलिस उपमहानिरीक्षक सविता सोहाने ने अनूपपुर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मतदान केंद्रो का अवलोकन करते हुए कोतमा विभाग के अंतर्गत थाना भालूमाडा क्षेत्र के जमुना कॉलोनी शासकीय हाई स्कूल मतदान केंद्र का अवलोकन करने पहुंची जहां पर उन्होंने मीडिया को जारी बयान के माध्यम से बताया कि निष्पक्ष चुनाव करना हमारी पहली प्राथमिकता है, मध्य प्रदेश का इतिहास रहा है की हमेशा यहां पर चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रहा है आगे भी यह चुनाव निष्पक्ष हो इसको लेकर हमारी टीम पूरी तरह से तैयार है। मतदान केंद्रो में सुरक्षा व्यवस्था की क्या कमी है मतदान केंद्रों के आसपास क्या होना चाहिए इसको लेकर निरीक्षण किया जा रहा है साथ ही भौगोलिक लोकेशन का भी आकलन किया जा रहा है की आवश्यकता पड़ने पर हमारे अधिकारी मौके पर कैसे पहुंचेंगे तथा निडर होकर जनता के बीच ज्यादा से ज्यादा मतदान करने का भी संदेश पहुंचा जा रहा है ।पुलिस उपमहानिरीक्षक शहडोल जोन सविता सोहाने ने कहा कि मतदान को संपन्न करने के लिए बाहर से पुलिस बल की कई टीम उपलब्ध हो चुकी है जिनकी तैयारी पूरी हो चुकी है मतदान केंद्रों के लिए सभी पार्टी तैनात है, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोई कमी नहीं होगी मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो इसके लिए प्रशासन पूरी ताकत के साथ काम कर रहा है। मतदान केंद्रों के अवलोकन के दौरान कोतमा अनुविभागीय पुलिस अधिकारी वीपी सिंह भालूमाडा थाना प्रभारी आर के दहिया तथा उनके साथ पूरी टीम मौजूद रही।
0 Comments