फुनगा।
विकासखंड अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरी में 1 अक्टूबर को देश के प्रधानमंत्री के आह्वान पर एवं शासन के निर्देश अनुसार रविवार को स्वच्छता ही सेवा के तहत गांव के वरिष्ठ एवं पंचायत पदाधिकारी सहित आंगनबाड़ी एवं विद्यालय के शिक्षकों की मौजूदगी में साफ सफाई कराई गई जहां सैकड़ो की संख्या में पहुंचे युवाओं ने श्रमदान कर गांव को स्वच्छ बनाए जाने के लिए सहयोग किये तथा जागरूकता रैली निकालकर लोगों को संदेश दिया गया कि वह अपने गांव को एवं अपने घर को स्वच्छ बनाने के लिए नियमित साफ सफाई करते रहें जिससे हमारे आसपास गंदगी ना हो वही कार्यक्रम में लोगों को शपथ दिलाया गया कि वह सब नियमित साफ सफाई करेंगे और दूसरों को भी साफ सफाई करने के लिए प्रेरित करेंगे संकल्प लिया गया कि हम सब एक जुट होकर अपने गांव नगर एवं देश को स्वच्छ बनाने का काम करेंगे। इस दौरान सरपंच प्रमिला सिंह, सचिव, रामशोभित प्रजापति, मोबलाईजर, रमेश सिंह, उपसरपंच कोमल केवट, भोला तिवारी, भवन सिंह,रामसुजान सोनी,पंच हीरालाल, रोशनी सिंह, मनोज पनिका,भोले सोनी मथुरा सोनी,लखन सोनी, समाजसेवी रवि सिंह,मोहन सोनी, शिवकुमार, भीमसेन सोनी , छोटेलाल व अन्य मौजूद रहे।
0 Comments