Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सचिव रहते नदारद, ग्राम पंचायत के कार्य हो रहे प्रभावित, ग्रामीणों ने सीएम हेल्पलाइन में की शिकायत

जैतहरी/दीपक केवट 




जैतहरी प्रखंड में पंचायत सेवकों के बहुत अभाव है जिसके कारण एक पंचायत सचिव को कई पंचायत का प्रभार सौंप दिया गया है,महीनों पंचायत सचिव पंचायत में दर्शन नहीं देते हैं। जिसके कारण ग्रामीणों की समस्या काफी बढ़ गई है ऐसा ही माजरा जैतहरी जनपद के ग्राम पंचायत कोलमी में है प्राप्त जानकारी अनुसार पदस्थ सचिव संजय मिश्रा महीनों से पंचायत नहीं आ रहा और फोन भी नहीं उठता है। राकेश उपाध्याय,समाजसेवी भल्लू महाराज,चपरासी रामलाला गौतम ने बताया सचिव के पंचायत से नदारत होने से जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र लाडली बहन आवास योजना विधवा विकलांगता एवं वृद्धा पेंशन जैसे काम से लोगों को वंचित होना पड़ रहा है| ग्रामीण परेशान होकर सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की है वही जनपद पति भल्लू महाराज ने कहा सचिव के नदारत रहने से ग्रामीणों के कामकाज प्रभावित हो रहा है त्वरित कोई वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी जिससे ग्रामीणों को असुविधा न हो।

Post a Comment

0 Comments