जन अभियान परिषद के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत संगोष्ठी शपथ एवम रैली का आयोजन सीएमसीएलडीपी सेक्टर स्तरीय बैठक पेसा प्रशिक्षण की गई तैयारी
अनूपपुर। जिले के कोतमा जनपद अंतर्गत निगवानी ग्राम पंचायत में मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत जन जागरूकता हेतु सीएमसीएलडीपी के छात्रों के सहयोग से रैली शपथ एवम संगोष्ठी का आयोजन किया गया बैठक में ग्राम सरपंच उपसरपंच सचिव रोजगार सहायक उपस्थित रहे।
मतदान के बताये गये महत्व -जन अभियान परिषद के नेतृत्व बैठक में मतदान के महत्व से अवगत कराते हुए उन्हें मतदान करने हेतु प्रेरित करने का प्रयास किया गया साथ बैठक में मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत देश को विकासशील बनाने हेतु चर्चा कर शपथ दिलाया गया।
25 को होगा पेसा प्रशिक्षण-निगवानी पंचायत के ग्रामो मे भ्रमण कर घर घर जाकर कलश में मिट्टी एकत्र किया गया एवं ग्राम पंचायत निगवानी में ग्राम सरपंच सचिव से 25 सितंबर को होने वाले पेसा प्रशिक्षण के संबंध में चर्चा कर प्रशिक्षण आयोजन संबंध में चर्चा किया गया।
इन जगहो पर हुआ दिवाल लेखन - मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत ग्राम निगवानी रेउसा सारंगगढ़ चाका में दीवाल लेखन किया गया इस कार्यक्रम में परामर्शदाता पार्वती वर्मा, बीएसडब्ल्यू एवम एमएसडब्ल्यू प्रथम व द्वितीय वर्ष छात्र पूजा तिवारी,शिवकुमार प्रजापति ,रमेश कुमार मार्को, कामता जायसवाल, रामेश्वर केवट संजय कुमार पांडे, निधि राय, धनंजय प्रजापति, रचना जेडनामदेव, कमलेश छात्रों की सराहनीय सहभागिता रही।
0 Comments