Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

पसान में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का प्रारंभ 7 मार्च से

 सुरेश शर्मा

भालूमाड़ा- 5 मार्च 2021



 नगर के वार्ड क्रमांक 8 पसान में मां दुर्पदा मंदिर प्रांगण में संगीतमय श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ कथा वाचन का आयोजन 7 मार्च से 14 मार्च तक आयोजित किया जाना है।

       आयोजित होने वाले इस धार्मिक आध्यात्मिक आयोजन में कथावाचक आचार्य श्रीकांत त्रिपाठी एवं उनकी सुपुत्री बाल विदुषी कुमारी शीघ्रता त्रिपाठी के द्वारा श्री भागवत कथा का प्रवचन यहां के भक्त जनों को श्रवण करने का पुण्य लाभ प्राप्त होगा।

    श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ 7 मार्च को प्रातः 9:00 बजे नगर भ्रमण करते हुए कथा स्थल तक पहुंचेगा। साथ ही मूल पाठ परायण प्रातः 7:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक , पूजन प्रातः 8:00 से 10:00 बजे  तक और कथा का समय 3:00 बजे से सायं 7:00 तक रखा गया है।

7 मार्च रविवार को सायंकाल भागवत कथा महात्म प्रारंभ एवं 8 मार्च सोमवार को सुखदेव जन्म एवं परीक्षित जन्म का कथा वाचन होगा मंगलवार 9 मार्च विदुर चरित्र एवं नरसिंह अवतार का वर्णन होगा बुधवार 10 मार्च वामन अवतार श्री राम अवतार श्री कृष्ण जन्मोत्सव का भव्य आयोजन किया जाना है गुरुवार 11 मार्च कृष्ण जी की बाल लीला एवं गोवर्धन पूजा पर आचार्यों द्वारा कथा वाचन किया जाएगा शुक्रवार 12 मार्च महा रास लीला एवं रुक्मणी मंगल कथा वाचन शनिवार 13 मार्च सुदामा चरित्र एवं फूलों की होली रविवार 14 मार्च हवन पूर्णाहुति एवं प्रसाद भंडारे का आयोजन एवं समापन कार्यक्रम किया जाना है।

      भागवत कथा का आयोजन पसान निवासी सतीश मिश्रा पत्नी श्रीमती ममता संजू मिश्रा पत्नी श्रीमती विमला जितेंद्र मिश्रा पत्नी श्रीमती चंद्रा के द्वारा ठाकुर श्री बांके बिहारी जी की असीम अनुकंपा एवं संतों के आशीर्वाद से अपने परिजनों माता पिता के आशीष से मां दुर्गा मंदिर पसान में इस भव्य धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें क्षेत्र के समस्त जनों से अपील की गई है कि उक्त धार्मिक कार्यक्रम में श्री भागवत कथा का श्रवण पान करने पुण्य लाभ लेने के लिए अवश्य पधारें।

Post a Comment

0 Comments