भालूमाड़ा-5 फरवरी 2021
सुरेश शर्मा
कोतमा थाना क्षेत्र में 2 दिनों में तीन मोटरसाइकिल की चोरी के मामले में कोतमा पुलिस ने तीनों मोटरसाइकिल को जप्त करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
कोतमा पुलिस से मिली जानकारी में दिनांक 3 फरवरी 21 को अनिल कुमार शुक्ला वार्ड नंबर 6 कोतमा की बजाज प्लैटिना क्रमांक एमपी 65 एमसी 7682 जिसकी कीमत लगभग ₹55000 थी रात के समय उसके घर के सामने से चोरी हो गई 3 फरवरी को ही शिव कुमार गुप्ता वार्ड क्रमांक 3 की मोटरसाइकिल बजाज डिस्कवर क्रमांक एमपी 18 एमबी 9615 जिसकी कीमत लगभग ₹15000 थी उनकी भी मोटरसाइकिल उनके घर के सामने से रात में चोरी हो गई जिसकी शिकायत कोतमा थाने में दर्ज कराई गई थी जहां पर अपराध क्रमांक 51 /21 52 /21 धारा 379 पंजीबद्ध किया गया था ।
4 फरवरी को पुनः कोतमा थाने में शिकायत आई की जुनैद अहमद वार्ड क्रमांक 3 की भी मोटरसाइकिल रात के समय उनके घर से चोरी हो गई मोटरसाइकिल बजाज पल्सर एमपी 18 एम एल 5101 जिसकी कीमत लगभग ₹80000 है इस मामले में भी अपराध क्रमांक 54/21 धारा 379 पंजीबद्ध किया गया।
2 दिनों में लगातार तीन मोटरसाइकिल की चोरी से कोतमा पुलिस भी सकते में आ गई और उन्हें लगा कि कहीं ना कहीं कोई गैंग सक्रिय है जो इस वारदात को अंजाम दे रहा है इस संबंध में जिले के पुलिस अधीक्षक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसडीओपी कोतमा के मार्गदर्शन में कोतमा थाना प्रभारी ने टीम गठित करते हुए इस चोरी को जल्द से जल्द सुलझाने के प्रयास में लग गए पुलिस द्वारा अपने गुप्तचरो को सभी जगह लगाया गया 4 तारीख को ही खबर मिली की एक मोटरसाइकिल में तीन युवक घूम रहे हैं और वाहन को बेचने की बात कर रहे हैं यह खबर मिलते ही कोतमा पुलिस ने बंजारा होटल के पास से तीनों युवकों को मोटरसाइकिल के साथ लेकर कोतमा थाने आए जहां पता चला कि जिस मोटरसाइकिल में यह तीनों युवक थे वह मोटरसाइकिल बजाज प्लैटिना अनिल कुमार शुक्ला की थी जो 3 तारीख को चोरी हुई थी पुलिस ने तीनों युवकों से पूछताछ की जिसके बाद से दो अन्य मोटरसाइकिल आरोपियों के घर में रखने की बात सामने आई जिसे भी जप्त किया गया पकड़े गए आरोपियों में 1-भीमसेन पिता रामखेलावन बैगा उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम दार सागर ,दूसरा बहादुर पिता नंदू यादव उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम दार सागर तीसरा अभिषेक उर्फ पिंटू पिता महेंद्र प्रसाद बैगा उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम दार सागर थाना भालूमाडॉ के रहने वाले हैं। पुलिस द्वारा चोरी की गई तीनों मोटरसाइकिल जिसकी कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए थी को जप्त किया है।
तीन आरोपियों ने तीन मोटरसाइकिल चोरी किए थे जिसे आरोपियों ने एक एक मोटरसाइकिल अपने अपने हिस्से में ले भी लिया था और इनका प्लान था कि एक एक करके तीनों मोटरसाइकिल को बिक्री करेंगे लेकिन इसके पहले वह अपने प्लान में सफल होते कोतमा पुलिस की गिरफ्त में आ गए ।
इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी आरके बैश्य के नेतृत्व में उप निरीक्षक टीपी मिश्रा एएसआई लियाकत अली एएसआई रामेश्वर बैश प्रधान आरक्षक अरविंद राय आरक्षक कृपाल सिंह संजय द्विवेदी भानु प्रताप शिव कुमार मौर्य दिनेश किराड़े का विशेष सहयोग रहा।
0 Comments