भालूमाड़ा- 5 फरवरी 2021
सुरेश शर्मा
कोतमा थाना क्षेत्र में अवैध कारोबारियों एवं अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई करने के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर कोतमा पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है दिनांक 4 फरवरी को पुलिस ने 34630रुपए की अवैध शराब लेकर जा रहे आरोपी को वाहन सहित गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी पर 4 फरवरी को मुखबिर की सूचना पर कोतमा के वार्ड क्रमांक पांच में आरोपी राजेंद्र शर्मा पिता शिवकुमार शर्मा उम्र 50 वर्ष को जोगी टोला बेलिया के रास्ते में अपनी मोटरसाइकिल से अवैध शराब ले जाते हुए पकड़ा गया पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से 200 पाव प्लेन मदिरा, 50 पाव ब्लू चिप, 48पाव एमडी कुल 53 लीटर शराब जप्त की गई जिसकी कीमत लगभग 34 630 रुपए है को जप्त करते हुए शराब परिवहन में बिना नंबर की मोटरसाइकिल डिस्कवर को भी जप्त किया गया है जिसकी कीमत लगभग ₹15000 है मामले में पुलिस ने आरोपी राजेंद्र शर्मा के खिलाफ अपराध क्रमांक 56 /2021 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
0 Comments