Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

चार पुलिसकर्मियों द्वारा परेशान करने पुलिस अधीक्षक से कुशवाहा परिवार ने की शिकायत

 अनूपपुर/2 फरवरी 2021 

   श्रीराम केवट



चार पुलिसकर्मियों द्वारा जबरन घर में घुसकर बिना किसी कारण परेशान करने की शिकायत जमुना कॉलरी 6 नंबर दफाई निवासी श्रीमती राजू कुशवाहा पति श्री रामगोपाल कुशवाहा द्वारा पुलिस अधीक्षक अनूपपुर को लिखित शिकायत देते हुए कार्यवाही की मांग की है। शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया कि उसके पति एसईसीएल जमुना कॉलरी के 9/10 खदान में कार्य करते हैं जहां ड्यूटी से लौटते वक्त रास्ते में चार पुलिसकर्मी एक कार में आए और उसके पति राम गोपाल कुशवाहा के साथ घर आए और कहने लगे कि रामगोपाल के नाम पर रामनगर में गंभीर आरोप दर्ज है पूछने पर उनके द्वारा अभद्रता पूर्वक बात की गई और नहीं बताया गया उनके द्वारा छह माह की सैलरी की मांग भी बिना बताए करने कहा गया है शिकायतकर्ता द्वारा लिखकर बताया गया कि विजय सिंह नाम का एएसआई है तथा तीन और पुलिसकर्मी साथ में थे जिससे कुशवाहा परिवार पूरी तरह डरा सहमा है और मानसिक रूप से भयभीत है जिस पर पुलिस अधीक्षक से कार्यवाही की मांग की गई है।

Post a Comment

0 Comments