मुरलीधर पाठक
✍️✍️✍️✍️
आमांडांड-25 दिसम्बर 2020
![]() |
कीड़ा युक्त चावल का किया जा रहा वितरण |
शासन द्वारा एमडीएम के लिए निर्धारित मापदंड में भी स्व सहायता समूह द्वारा कटौती की जा रही है शासन द्वारा प्रत्येक छात्र छात्राओं के लिए पैकेट में दाल तेल एवं 5 किलो चावल दिए जाने का निर्देश दिया गया है जिसमें स्व सहायता समूह द्वारा पैकेट खोल कर तय मात्रा से कम वितरित किया जा रहा है ऐसा मामला अनूपपुर जनपद के ग्राम पंचायत भाद के देउर बाबा महिला स्व सहायता समूह द्वारा किया जा रहा है जहां अपने घर पर बैठकर बिना तराजू के तौल किए ही प्रत्येक छात्र छात्राओं को वितरित किया जा रहा है जबकि शासन द्वारा प्रत्येक छात्र छात्राओं के लिए पैकेट में दाल तेल एवं 5 किलो चावल 2 माह का वितरित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं किंतु स्व सहायता समूह अपनी मनमानी पर उतारू है बताया गया ग्राम पंचायत भाद के प्राथमिक शाला में 122 छात्र अध्ययनरत हैं जिनके हिसाब से 122 पैकेट दाल तथा तेल वितरित करने के निर्देश शासन द्वारा दिया गया है किंतु देउर बाबा स्व सहायता समूह द्वारा तय मात्रा से कम एवं गुणवत्ता हीन चावल का वितरण किया जा रहा है तथा चावल 2 माह का 5 किलो दिया जाना सुनिश्चित है किंतु समूह द्वारा 4 किलो 500 ग्राम ही वितरित किया जा रहा है।
![]() |
अभिभावक कैलाश यादव |
स्व सहायता समूह द्वारा बिना तराजू के तौल किए ही घरेलू पैदा द्वारा वितरण किया जा रहा है- कैलाश यादव अभिभावक छात्र निवासी ग्राम पंचायत भाद
0 Comments