भालूमाड़ा /31 अगस्त 2020

अनूपपुर विधानसभा उपचुनाव में प्रदेश में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश में अनूपपुर उप चुनाव की तैयारी में गति लाते हुए अनूपपुर जिले के पसान नगरीय क्षेत्र के लिए 18 वार्डों एवं 26 पोलिंगो के लिए उपचुनाव में सेक्टर प्रभारी एवं सह सेक्टर प्रभारी की नियुक्ति की गई है।
भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश उपचुनाव 2020 विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर विधानसभा प्रभारी राजेंद्र शुक्ल प्रभारी संजय पाठक संचालक रामलाल रौतेल संयोजक राम दास पुरी सहसंयोजक सिद्धार्थ शिव सिंह एवं अनूपपुर जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम की अनुशंसा पर अनूपपुर विधानसभा के पसान नगर के जमुना सेक्टर एवं भालूमाडॉ सेक्टर में चुनाव सेक्टर प्रभारी एवं सह प्रभारी की नियुक्ति की गई है।

अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पसान मंडल में 18 वार्ड एवं 26 पोलिंग हैं जो जमुना एवं भालूमाडा दो भागों में विभाजित हैं इन दोनों ही स्थानों के लिए भारतीय जनता पार्टी उपचुनाव के लिए अलग-अलग चुनाव सेक्टर प्रभारी एवं सेक्टर प्रभारी बनाए हैं।

जिसमें पसान मंडल के अंतर्गत जमुना सेक्टर में वार्ड क्रमांक 1 से 7 तक जिसमें बूथ संख्या सात है के लिए चुनाव सेक्टर प्रभारी अशोक लाल एवं सेक्टर प्रभारी राजेंद्र गुप्ता राजू भैया एवं भालूमाडॉ सेक्टर में वार्ड क्रमांक 8 से 18 तक बूथ संख्या 14 के लिए चुनाव सेक्टर प्रभारी अजय द्विवेदी सेक्टर प्रभारी दीपक तिवारी की नियुक्ति की गई है।

पसान नगरीय क्षेत्र अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र का सबसे अहम सैक्टर है इतना ही नहीं अनूपपुर विधानसभा चुनाव में पसान नगर पर सबकी निगाहें रहती हैं और बिसाहूलाल सिंह के भाजपा में शामिल हो उपचुनाव में भाजपा अधिक से अधिक बढ़त को कायम करने में भी सफल होगी।।
पसान क्षेत्र में चुनाव सेक्टर प्रभारी नियुक्त किए जाने पर नगर के समस्त भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ताओं में हर्ष है वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व पसान नगर पालिका अध्यक्ष राम अवध सिंह लाल बहादुर जैसवाल उदय सिंह पसान नगर पालिका की अध्यक्षा श्रीमती सुमन राजू गुप्ता मनोज सिंह सांसद प्रतिनिधि पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष शिवराज दत्त त्रिवेदी अन्नू सिंह महेश मिश्रा रघुवंश सिंह हर्षवर्धन सिंह श्री राजेश सिंह रामचरण केवट मनोज पटेल राकेश खटिक स्वप्निल पांडे धीरेंद्र सिंह कलाम अंसारी महेंद्र सिंह राजेश बाथम चंडी कांत झा जय नरेश सर्वेश पांडे सचिन जयसवाल विकास जयसवाल दिलीप झा रामानुज राजेश झा महिप द्विवेदी हसन अंसारी शैलेंद्र पांडे चंदन सिंह फूलमती केवट अनीता चौहान नरेश चंद शर्मा केसर भाई जन मंजय दुबे भागीरथी पटेल ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा है कि सेक्टर प्रभारियों की नियुक्ति से भाजपा संगठन उपचुनाव में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए संगठन के लिए काम करेंगे ।।।।
0 Comments