Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अवकाश से आने के उपरांत कलेक्टर श्री ठाकुर ने सर्वप्रथम कराई कोरोना जाँच

सभी नागरिकों से सुरक्षात्मक उपायों के पालन की कलेक्टर ने की अपील
अनूपपुर/ जुलाई 21, 2020

कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने अवकाश से वापस आने पर सर्वप्रथम अपनी कोरोना जाँच कराई। जाँच रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त होने पर आपने कोरोना से बचाव हेतु सुरक्षात्मक उपायों का पालन करते हुए कार्य प्रारम्भ किया। आपने ज़िले के समस्त नागरिकों से अपील की है कि अनावश्यक बाहर न निकलें, बाहर निकलने पर कोरोना से बचाव हेतु सुरक्षात्मक उपायों मास्क, फ़ेस कवर, गमछे आदि का उपयोग करें। आपने कहा इसके साथ ही हाथों को नियमित रूप से साबुन साफ़ करते रहें अथवा ऐल्कोहल बेस्ड सैनिटाईज़र का प्रयोग करें। इस समय अनावश्यक यात्रा करने से बचें, यात्रा करके आने पर होम क्वॉरंटीन के निर्देशों का पालन करें। किसी भी प्रकार के लक्षण होने पर स्वास्थ्य विभाग को अथवा ज़िला प्रशासन को सूचित करें। आपने कहा कोरोना संकट अभी टला नही है, सावधानी एवं सुरक्षा उपायों को अपनाया जाना संक्रमण के नियंत्रण हेतु अहम है।

Post a Comment

0 Comments