अनूपपुर -2 मई
पुष्पराजगढ अन्तर्गत डोंगरिया गाँव के 50 जनजातीय परिवारों के लिये सतगुरु मिशन बडी राहत बन कर सामने आया है। एक माह में दूसरी बार सतगुरु मिशन के लोग राशन लेकर यहाँ पहुंचे तथा आभावग्रस्त परिवारों की बडी मदद की।
लाकडाऊन के दौरान पुष्पराजगढ के जनजातीय बहुल दूरस्थ ग्राम डोंगरिया मे सतगुरु मिशन शहडोल ने एक माह में दूसरी बार राशन के साथ अन्य जरुरी वस्तुओं की खेप पहुंचाई है। बृजेन्द्र दुबे, राहुल अवस्थी , राजकिशोर झारिया 25 अप्रैल को डोंगरिया के 50 परिवारों के 72 लोगों को सोशल डिस्टेशिंग का पालन करते हुए निरमा, डेटाल साबुन, मूंग की दाल, संतरा, आलू, प्याज, खाने का तेल, मसाला आदि घरेलू आवश्यक सामग्री का वितरण किया। सामग्री वितरण के साथ ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण के खतरे से आगाह करते हुए मास्क या अंगोछा बांधने, दूरी बनाए रखने तथा हाथ धोने का सुझाव भी दिया । समाजसेवी संस्था द्वारा संकटकाल में लोगों की यह सराहनीय एवं अनुकरणीय मदद है
पुष्पराजगढ अन्तर्गत डोंगरिया गाँव के 50 जनजातीय परिवारों के लिये सतगुरु मिशन बडी राहत बन कर सामने आया है। एक माह में दूसरी बार सतगुरु मिशन के लोग राशन लेकर यहाँ पहुंचे तथा आभावग्रस्त परिवारों की बडी मदद की।
लाकडाऊन के दौरान पुष्पराजगढ के जनजातीय बहुल दूरस्थ ग्राम डोंगरिया मे सतगुरु मिशन शहडोल ने एक माह में दूसरी बार राशन के साथ अन्य जरुरी वस्तुओं की खेप पहुंचाई है। बृजेन्द्र दुबे, राहुल अवस्थी , राजकिशोर झारिया 25 अप्रैल को डोंगरिया के 50 परिवारों के 72 लोगों को सोशल डिस्टेशिंग का पालन करते हुए निरमा, डेटाल साबुन, मूंग की दाल, संतरा, आलू, प्याज, खाने का तेल, मसाला आदि घरेलू आवश्यक सामग्री का वितरण किया। सामग्री वितरण के साथ ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण के खतरे से आगाह करते हुए मास्क या अंगोछा बांधने, दूरी बनाए रखने तथा हाथ धोने का सुझाव भी दिया । समाजसेवी संस्था द्वारा संकटकाल में लोगों की यह सराहनीय एवं अनुकरणीय मदद है
0 Comments