श्रीराम केवट अनूपपुर (8878567813)
कोरोना वायरस को रोकने के लिए देश में चौदह अप्रैल तक लॉकडाउन होने के वजह से आवा गवन बाधित हो गया कम्पनी, उद्योग, एवं, फैक्टरी बंद कर दिया गयादूसरे राज्य से मजदूरी कर रहे मजदूर उद्योग बन्द होने से ट्रेन, बस एवं किसी तरह के साधन नही होने से मजदूरों ने पैदल ही 600- 700 किलोमीटर चलने लगे रास्ता पता न होने और पुलिस की डर रेलवे लाइन को ही अपना सहारा बनाकर छत्तीसगढ़ रायपुर से मध्यप्रदेश के शहडोल तक सफर कर रहे ।
मध्यप्रदेश के सीमा अनूपपुर जिला प्रवेश कर भालूमाड़ा पुलिस के निगरानी में आए कि भूखे प्यासे पैदल चल रहे मजदूरों का भोजन एवं रहने का व्यवस्था करने के लिए
फुनगा पंचायत में सूचना दिया सरपंच नरेन्द्र सिंह, उपसरपंच उमेश अग्रवाल घर पर ही बड़े भइया पप्पू अग्रवाल हाथो भोजन बनाकर सभी मजदूरों को भोजन कराया गया
कोरोना बायरस को रोकने के लिए सभी मजदूरों को मास्क भी वितरित किया गया ।
0 Comments