Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया क्रिसमस डे

अनूपपुर 25-दिसंबर (प्रेम अग्रवाल)
नया दिन के उपलक्ष्य में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी क्रिश्चियन समुदाय द्वारा जिला स्थित भारत ज्योति इंग्लिश मीडियम स्कूल के चर्च में 4 दिन पूर्व से  चर्च को रंग रोहन कर सजाया गया एवं सुंदर आकर्षक झांकी एवं लाइटिंग का प्रदर्शन किया गया 24 दिसंबर की रात को केक काटकर क्रिसमस जन्म का उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया एवं प्रभु यीशु के संदेश को पढ़कर लोगों में आपसी सद्भावना एवं देश में अमन चैन शांति हेतु संदेश दिया गया उक्त अवसर पर समुदाय के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम किया गया एवं प्रभु यीशु के गीत एवं उनके जीवन परिचय का अपने-अपने  विचार व्यक्त किए उक्त अवसर पर चर्च के फादर विपिन खलको जो भारत ज्योति इंग्लिश मीडियम स्कूल के   फादर हैं तथा उनके साथ बाहर से  आए हुए फादर के द्वारा प्रभु यीशु मसीह की पूजा अर्चना कर उनके संदेश को बताया इसके साथ ही क्रिसमस डे का पर्व वर्षों पुराने अनूपपुर के चर्च कॉलोनी में अमोस रावलकर  के घर पर बने चर्च पर भी हर वर्ष की भांति प्रभु यीशु का जन्म उत्सव मना कर भजन कीर्तन किया गया चर्च में नन्हे-मुन्ने बच्चों को क्रिसमस डे के उपलक्ष पर केक टॉफी बिस्किट गुब्बारे खिलौने आदि बाटकर उनका उत्साह बढ़ाया।

Post a Comment

0 Comments